ब्राजील के 1.6 करोड़ कोरोना मरीजों का पर्सनल डाटा हुआ लीक : रिपोर्ट

Personal data of 16 million corona patients of Brazil leaked: report
ब्राजील के 1.6 करोड़ कोरोना मरीजों का पर्सनल डाटा हुआ लीक : रिपोर्ट
ब्राजील के 1.6 करोड़ कोरोना मरीजों का पर्सनल डाटा हुआ लीक : रिपोर्ट
हाईलाइट
  • ब्राजील के 1.6 करोड़ कोरोना मरीजों का पर्सनल डाटा हुआ लीक : रिपोर्ट

साओ पाउलो, 27 नवंबर (आईएएनएस)। ब्राजील में हेल्थकेयर रिकॉर्ड और 1.6 करोड़ रोगियों की व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्टों से मिली।

जेडनेट ने गुरुवार को रिपोर्ट में कहा कि अस्पताल के एक कर्मचारी द्वारा एक स्प्रेडशीट ओपन सोर्स कोड रिपॉजिटरी जीटहब में अपलोड किए जाने के बाद डेटा लीक हो गया, स्प्रेडशीट में यूजर्स नेम, पासवर्ड और संवेदनशील सरकारी प्रणालियों की पहुंच कुंजी जैसी इनफॉरमेशन शामिल थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि लीक से प्रभावित होने वालों में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो, सात सरकारी मंत्री और 17 ब्राजील के राज्यों के गवर्नर शामिल हैं।

रोगियों के नाम, पते और आईडी की जानकारी के अलावा, लीक डेटाबेस में चिकित्सा इतिहास और दवा के शासन सहित संवेदनशील स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड भी थे।

डेटा को एक जीटहब यूजर्स द्वारा पासवर्ड के साथ स्प्रेडशीट पाए जाने के बाद सुरक्षित किया गया।

एवाईवी/एएनएम

Created On :   27 Nov 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story