रडार इमेजिंग सैटेलाइट और 9 विदेशी सैटेलाइट्स के साथ पीएसएलवी ने भरी उड़ान

By - Bhaskar Hindi |7 Nov 2020 10:31 AM IST
रडार इमेजिंग सैटेलाइट और 9 विदेशी सैटेलाइट्स के साथ पीएसएलवी ने भरी उड़ान
हाईलाइट
- रडार इमेजिंग सैटेलाइट और 9 विदेशी सैटेलाइट्स के साथ पीएसएलवी ने भरी उड़ान
श्रीहरिकोटा, 7 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल राकेट ने शनिवार को यहां से रडाल इमेजिंग सैटेलाइट ईओएस-01 के अलावा नौ विदेशी सैटेलाइट्स के साथ सफल उड़ान भरी।
10 सैटेलाइट्स के साथ रॉकेट ने भारतीय समयानुसार दोपहर 3.02 बजे सतीश धवन स्पेस सेंटर (एसडीएससी) के पहले लॉन्च पैड से उड़ान भरी।
जेएनएस-एसकेपी
Created On :   7 Nov 2020 4:01 PM IST
Tags
Next Story












