अफवाह फैलाने से बाज आएं : अमरिंदर

- अफवाह फैलाने से बाज आएं : अमरिंदर
चंडीगढ़, 20 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को असामाजिक तत्वों को चेताया कि वे अफवाहें फैलाने और कोरोनावायरस का भय फैलाने से बाज आएं।
राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद किए जाने से संबंधित सोशल मीडिया रपटों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से अनुरोध किया कि बेबुनियाद खबरें और सूचनाएं साझा न करें, क्योंकि इससे अनावश्यक अफरातफरी पैदा हो सकती है।
अमरिंदर ने ट्वीट किया, पंजाब सरकार इंटरनेट सेवाएं बंद कर रही है, यह सूचना फर्जी है और भ्रामक सूचना फैलाने में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अमरिंदर ने देश में कोविड-19 संकट के भयावह होने की चेतावनी देते हुए गुरुवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को टेस्ट करने की अनुमति दे, ताकि सभी लोगों को जांच की सुविधा सुलभ हो सके।
पंजाब में कोविड-19 के तीन मामले सामने आ चुके हैं।
Created On :   20 March 2020 4:01 PM IST