पीजीआई-चंडीगढ़ में टेली-परामर्श सेवा शुरू

Tele-counseling service started in PGI-Chandigarh
पीजीआई-चंडीगढ़ में टेली-परामर्श सेवा शुरू
पीजीआई-चंडीगढ़ में टेली-परामर्श सेवा शुरू
हाईलाइट
  • पीजीआई-चंडीगढ़ में टेली-परामर्श सेवा शुरू

चंडीगढ़, 27 मार्च (आईएएनएस)। यहां के प्रतिष्ठित पीजीआई अस्पताल ने शुक्रवार को कोरोनावायरस की महामारी के मद्देनजर अपने पंजीकृत आउटडोर रोगियों के लिए टेली-परामर्श सेवा शुरू की है।

यह सुविधा बाल रोग, प्रसूति और स्त्री रोग, ओटोलारिंगोलॉजी (ईएनटी), न्यूरोलॉजी और हेपेटोलॉजी विभाग के रोगियों को दी जाएगी।

इसके लिए प्रत्येक विभाग ने दो वरिष्ठ डॉक्टरों को सुबह 10 बजे से अपराह्न् एक बजे तक फोन पर परामर्श देने के लिए नियुक्त किया है।

पीजीआईएमईआर के पंजीकृत रोगियों को हेल्पलाइन नंबरों - 0172-2756181 और 8427025335 पर सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच फोन करके टेली-परामर्श के लिए खुद को पंजीकृत कराना होगा।

एक अधिकारी ने बताया कि पंजीकृत रोगियों को सुबह 10 बजे के बाद डॉक्टर का फोन आएगा।

पीजीआई अस्पताल ने 19 मार्च को अपने आउटडोर-मरीज विभागों (ओपीडी) को तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा की थी। इसके बाद मरीजों की परेशानी को देखते हुए टेली-काउंसलिंग शुरू की जा रही है।

पीजीआई में हर दिन पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से औसतन 10,000 मरीज आते हैं।

Created On :   27 March 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story