करीब 38 हजार कोविड मामलों के साथ भारत में कुल मामले लगभग 92 लाख

Total cases in India are around 92 lakhs with around 38 thousand Kovid cases.
करीब 38 हजार कोविड मामलों के साथ भारत में कुल मामले लगभग 92 लाख
करीब 38 हजार कोविड मामलों के साथ भारत में कुल मामले लगभग 92 लाख
हाईलाइट
  • करीब 38 हजार कोविड मामलों के साथ भारत में कुल मामले लगभग 92 लाख

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 37,975 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही इससे संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 91,77,840 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

पिछले दिन की तुलना में कोरोनावायरस के मामले 13 फीसदी कम हैं। सोमवार को 44,059 मामले सामने आए थे जो मंगलवार को जारी आंकड़ों से 6,084 कम हैं। इसके साथ ही यह लगातार 17वां दिन है जब कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा 50 हजार के नीचे है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 480 मौतें हुई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,34,218 तक पहुंच गया।

देश में फिलहाल 4,38,667 सक्रिय मामले हैं, 8,60,49,55 मरीज इस ुअब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं और एक दिन में 42,314 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, भारत में रिकवरी रेट 93.76 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र अभी भी कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां फिलहाल 82,915 सक्रिय मरीज हैं जबकि 46,653 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं। राज्य में 16,54,793 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। इसके बाद नंबर आता है आंध्र प्रदेश और कर्नाटक का।

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोनावायरस के 4,454 नए मामले सामने आए और 121 मौतें हुई।

एसकेपी

Created On :   24 Nov 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story