पर्यटक बिना मास्क के पाए गए तो लगेगा जुर्माना : पणजी के मेयर

Tourists found without mask will be fined: Mayor of Panaji
पर्यटक बिना मास्क के पाए गए तो लगेगा जुर्माना : पणजी के मेयर
पर्यटक बिना मास्क के पाए गए तो लगेगा जुर्माना : पणजी के मेयर
हाईलाइट
  • पर्यटक बिना मास्क के पाए गए तो लगेगा जुर्माना : पणजी के मेयर

पणजी, 30 नवंबर (आईएएनएस)। पणजी के मेयर उदय मदकाइकर ने सोमवार को मास्क पहनने से इनकार और नागरिक अधिकारियों से बहस करने वाले पर्यटकों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पुलिस इस मानक को लागू करने वाले अधिकारियों के साथ खड़ी है और ऐसा करने वाले पर्यटकों की फोटो खिंची जाएगी और जुर्माना वसूला जाएगा।

मदकाइकर ने कहा कि यह निर्णय उन रिपोर्टों के मद्देनजर लिया गया है, जहां कुछ पर्यटक पणजी नगर निगम के अधिकारियों के सामने ठंग से पेश नहीं आ रहे थे। खासतौर से प्रतिष्ठित इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन चर्च का दौरा करने वाले पर्यटक।

उन्होंने पणजी में संवाददाताओं से कहा, इन अनावश्यक झगड़ों के मद्देनजर, पुलिस अब हमारे नगर पालिका के अधिकारियों के साथ सार्वजनिक रूप से फेस मास्क का उपयोग लागू करने के लिए खड़ी रहेगी। नियम का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों की तस्वीरें भी जुर्माना वसूलने से पहले ली जाएंगी।

उन्होंने कहा, हम लोगों को परेशान नहीं करना चाहते, लेकिन कुछ पर्यटक हमारे प्रवर्तन अभियान के दौरान हंगामा करते हैं।

मास्क न पहुंचने पर पिछले हफ्ते 200 रुपये जुर्माना वसूला गया था।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   30 Nov 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story