वीवो 2 दिसंबर को लॉन्च करेगा वी-20 प्रो स्मार्टफोन

Vivo will launch V-20 Pro smartphone on December 2
वीवो 2 दिसंबर को लॉन्च करेगा वी-20 प्रो स्मार्टफोन
वीवो 2 दिसंबर को लॉन्च करेगा वी-20 प्रो स्मार्टफोन
हाईलाइट
  • वीवो 2 दिसंबर को लॉन्च करेगा वी-20 प्रो स्मार्टफोन

नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने दो दिसंबर को भारत में अपनी वी-20 सीरीज के अगले स्मार्टफोन वीवो वी-20 प्रो को लॉन्च करने की घोषणा की है।

वीवो वी-20 और वीवो वी-20 एसई के बाद यह वी-20 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा।

कंपनी ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। वीवो ने बताया कि वी-20 प्रो भारत में दो दिसंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे पतला 5जी फोन होगा।

वी-20 प्रो को सितंबर में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और भारतीय बाजार में भी वैश्विक वर्जन के समान स्मार्टफोन उतारने की उम्मीद है।

विशिष्टताओं की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.44-इंच का फुल एचडी प्लस एएमओ-एलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 गुणा 2400 पिक्सल है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और एचडीआर 10 सपोर्ट है।

इसमें 0.8 यूएम पिक्सल आकार के साथ 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा एफ/1.89 एपर्चर, 2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ आठ मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन में एफ/2.4 लेंस के साथ दो मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर की भी सुविधा है।

सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 44 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें अल्ट्रा-वाइड की सुविधा के साथ ड्यूअल सेल्फी कैमरा सेटअप है।

डिवाइस 2.2 गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन 765 जी 7एनएम प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें एड्रेनो 620 जीपीयू है। स्मार्टफोन में आठ जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिग के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह टॉप पर फनटच 11 के साथ एंड्रॉएड 10 पर चलता है।

एकेके/एएनएम

Created On :   27 Nov 2020 12:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story