'INDIA' March: INDI गठबंधन के मार्च से पहले बढ़ाई गई सिक्योरिटी, भारी पुलिस बल तैनात, परिवहन भवन के बाहर बैरिकेडिंग

INDI गठबंधन के मार्च से पहले बढ़ाई गई सिक्योरिटी, भारी पुलिस बल तैनात, परिवहन भवन के बाहर बैरिकेडिंग
  • INDI गठबंधन का पैदल मार्च आज
  • चुनाव आयोग-SIR के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा विपक्ष
  • भारी सुरक्षा बल तैनात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। INDIA ब्लॉक के नेता बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान 'मतदाता धोखाधड़ी' के आरोपों के विरोध में संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च निकालने वाले हैं। मार्च के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारी पुलिस बल की तैनाती हुई है। वहीं, परिवहन भवन के बाहर बैरिकेडिंग की गई है। आपको बता दें कि, हाल ही में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोटिंग के दौरान हुई गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़े -चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, केसी वेणुगोपाल बोले - 'राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगी पार्टी'

चुनाव आयोग तक होगा मार्च

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने INDI ब्लॉक के मार्च पर कहा कि राहुल गांधी, गांधी जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चल रहे हैं। चुनाव आयोग विचार करने को तैयार नहीं है। सभी जानते हैं कि चुनाव आयोग किसके दबाव में है। गांधी जी ने जिस तरह आजादी के लिए डांडी मार्च किया था वैसे ही हम भी लोकतंत्र बचाने के लिए संसद से निर्वाचन आयोग तक मार्च करेंगे।

क्या बोले सपा सांसद?

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर घूमने के लिए संसद सदस्यों को किसी की इजाजत की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर संसद सदस्यों के घूमने से खतरा है तो फिर सारी व्यवस्था खराब है। चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि यदि वोटर लिस्ट से किसी का नाम काट दिया जाए तो उसकी वजह बतानी जरूरी नहीं है।

Created On :   11 Aug 2025 9:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story