Afghanistan Earthquake Tragedy: अफगानिस्तान की मदद के लिए आगे आया भारत, 15 टन खाने का सामान और 1000 टेंट भेजे, भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 1400 पार

अफगानिस्तान की मदद के लिए आगे आया भारत, 15 टन खाने का सामान और 1000 टेंट भेजे, भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 1400 पार
  • बीते रविवार अफगानिस्तान के जलालाबाद के समीप आया भयानक भूकंप
  • घरों के मलबे में दबे हजारों लोग
  • तालिबान सरकार की अपील पर भारत ने भेजी मदद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान में रविवार देर आए भूकंप में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1411 हो गया है। वहीं घायलों की संख्या 3250 से ज्यादा हो गई है। अफगानिस्तान की सत्ताधारी तालिबान सरकार ने इसकी जानकारी दी है। देश जलालाबाद के नजदीक जिस समय ये भूकंप आया, उस समय ज्यादातर लोग सोए हुए थे। इस कारण से वे मलबे में दब गए।

अफगान सरकार ने मांगी मदद

इस विनाशकारी भूकंप से अफगानिस्तान में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। इस मुश्किल घड़ी में तालिबान सरकार ने दुनियाभर से सहायता मांगी है। इसके बाद भारत ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और 15 खाने का सामान और 1 हजार टेंट राजधानी काबुल भेजे हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत आगे भी राहत सामग्री अफगानिस्तान भेजेगा। बता दें कि साल 2021 में तालिबान सरकार बनने के बाद इंटरनेशनल संस्थाओं ने अफगानिस्तान की मानवीय सहायता रोक दी थी।

पीएम मोदी ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'इस कठिन घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हम घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। भारत हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।'

यूएन (संयुक्त राष्ट्र संघ) ने भी मृतकों के लिए दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, 'हमारी टीमें पहले से ही राहत बचाव काम में लगी हुई हैं।' बता दें कि अफगानिस्तान की अपील के बाद भारत के अलावा चीन और ब्रिटेन समेत अन्य देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। ब्रिटेन ने भूकंप से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए 1 मिलियन पाउंड (10 करोड़) की इमरजेंसी फंड का ऐलान किया है। वहीं, चीन का कहना है कि वह अफगानिस्तान की जरूरतों और अपनी क्षमता के मुताबिक उसकी सहायता करेगा।

Created On :   2 Sept 2025 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story