अहमदाबाद विमान हादसा: 'मीडिया रिपोर्ट्स में अटकलें लगाई..', अमेरिकी अधिकारी ने की अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की आलोचना, पायलट पर फ्यूल इंजन बंद करने का लगाया था आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स में अटकलें लगाई.., अमेरिकी अधिकारी ने की अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की आलोचना, पायलट पर फ्यूल इंजन बंद करने का लगाया था आरोप
  • अमेरिकी अधिकारी ने की वॉल स्ट्रीट जर्नल की निंदा
  • एयर इंडिया के विमान हादसे से जुड़ा है मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद सामने आईं मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर अटकलों का सिलसिला शुरू हो गया। इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) की चीफ जेनिफर होमेंडी ने चौकन्ना रहने की अपील की है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अमेरिका के अखबार वॉल स्ट्रील जर्नल की निंदा भी की। होमेंडी का कहना है कि एयर इंडिया 171 दुर्घटना पर हालिया मीडिया रिपोर्ट्स समय से पहले और अटकलों पर आधारित हैं।

यह भी पढ़े -TRF को आतंकी संगठन घोषित करने के बाद भारत ने पाकिस्तान की ली चुटकी, अमेरिका के फैसले पर भारत ने दी प्रतिक्रिया

होमेंडी ने क्या कहा?

NTSB की प्रमुख जेनिफर होमेंडी ने कहा कि एयर इंडिया 171 दुर्घटना पर हालिया मीडिया रिपोर्ट्स समय से पहले और अटकलों पर आधारित हैं। भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने अभी अपनी शुरुआती रिपोर्ट जारी की है। इतने बड़े पैमाने की जांच में समय लगता है। हम AAIB की सार्वजनिक अपील का पूरा समर्थन करते हैं, जो गुरुवार को जारी की गई थी। साथ ही, इसकी जारी जांच का समर्थन करते रहेंगे।

वॉल स्ट्रील जर्नल में क्या किया गया दावा?

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी अखबार में दावा किया गया कि फ्लाइट के कैप्टन सुमीत सभरवाल ने इंजनों में फ्यूल सप्लाई को रोक दिया था।

AAIB की शुरुआती रिपोर्ट

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को भीषण विमान हादसा हुआ जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई। अब इस हादसे को लेकर भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने कई खुलासे किए हैं। AAIB की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट 787-8 के टेकऑफ के तुरंत बाद दोनों इंजन ने काम करना बंद कर दिया। जिसके चलते प्लेन को पावर मिलना बंद हो गया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस रिपोर्ट में प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट के बीच बातचीत का भी खुलासा हुआ है। हादसे से ठीक पहले फ्लाइट सुमीत सभरवाल और को-पायलट क्लाइव कुंदर के बीच बातचीत हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, पहले पायलट ने कहा, 'तुमने स्विच क्यों बंद किया?' इसके जवाब में दूसरे पायलट ने कहा, 'मैंने नहीं किया'

Created On :   19 July 2025 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story