ट्रंप टैरिफ प्लान: भारत पर टैरिफ लगाया लेकिन चीन के खिलाफ ऐसी कार्रवाई से हालफिलहाल बच रहा हैं अमेरिका

भारत पर टैरिफ लगाया  लेकिन चीन के खिलाफ ऐसी कार्रवाई से हालफिलहाल बच रहा हैं अमेरिका
  • ट्रंप ने चीन और भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने को कहा था
  • विटकॉफ-पुतिन मुलाकात के बाद लगाना था टैरिफ
  • रूस -यूक्रेन जंग को रोकने के लिए अगले वीक पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं ट्रंप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने चीन पर टैरिफ नहीं लगाया है, जबकि भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। यूएस ने ऐसा अपने विशेष व्यापारिक दूत स्टीव विटकॉफ और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई मुलाकात के बाद किया है। यहीं नहीं अमेरिका पुतिन से हुई मुलाकात को सकारात्मक बता रहा है। ट्रंप ने भी इस मुलाकात के होने के बाद ही भारत पर टैरिफ लगाने की बात कही थी। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रंप रूस -यूक्रेन जंग को रोकने के लिए अगले वीक पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं।

यह पूछे जाने पर कि 'क्या चीन पर भी और टैरिफ लगाने की आपकी कोई योजना है?', अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हो सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम क्या करते हैं। हो सकता है। सेकेंडरी प्रतिबंधों पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "ऐसा हो सकता है। मुझे नहीं पता, मैं अभी आपको नहीं बता सकता। लेकिन हमने भारत के साथ ऐसा किया है। हम शायद कुछ अन्य देशों के साथ भी ऐसा कर रहे हैं, जिनमें से एक चीन भी हो सकता है।

विटकॉफ-पुतिन मुलाकात के बाद अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। हालांकि, चीन पर फिलहाल अमेरिका ने टैरिफ नहीं लगाया है। जबकि ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर चीन और भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही थी, लेकिन ट्रंप ने सिर्फ भारत पर टैरिफ लगाया है, चीन पर नहीं। चीन के खिलाफ ऐसी कार्रवाई से फिलहाल अमेरिका बच रहा हैं।

एबीसी न्यूज से दिए अपने इंटरव्यू में व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो ने कहा अमेरिका रूसी तेल की खरीद पर चीन पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की जल्दबाजी में नहीं है। नवारो ने आगे कहा कि यूएस रूस के साथ चीन के ऊर्जा संबंधों पर निगरानी बनाए हुए है। हम इंतजार कर रहे हैं। तत्काल किसी कार्रवाई की कोई प्लानिंग नहीं है। पीटर नवारो की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका रूस से ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर ट्रेड पैनल्टी कड़ी कर रहा है, लेकिन यह टैरिफ युद्ध को और बढ़ाने से होने वाले आर्थिक नुकसान की चिंताओं को भी बताया है। चीन पर टैरिफ लगाने को लेकर यूएस अपने नुकसान होने की बात कह रहा है। उनका कहना है कि चीन पहले से ही कई वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ के अधीन है।

Created On :   7 Aug 2025 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story