Trump Tariff Controversy: रूस के साथ कई देश करते हैं व्यापार, फिर केवल भारत ही टारगेट क्यों? डोनाल्ड ट्रंप ने आखिर दे ही दिया जवाब

रूस के साथ कई देश करते हैं व्यापार, फिर केवल भारत ही टारगेट क्यों? डोनाल्ड ट्रंप ने आखिर दे ही दिया जवाब
  • भारत-अमेरिका के बीच तनाव
  • ट्रंप ने बताई भारत को निशाना बनाने की वजह
  • चीन को लेकर भी दिया बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के साथ कई देश व्यापार करते हैं तो फिर सिर्फ भारत को ही टारगेट क्यों बनाया जा रहा है? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद कई लोगों के मन में इस सवाल ने घर कर लिया था। आखिरकार ट्रंप ने इसका जवाब दे दिया है। जब उनसे पूछा गया कि केवल भारत की निशाने पर क्यों है? इस पर ट्रंप ने कहा, कुछ ही समय में अमेरिका और भी सेकेंडरी सेंकशन लगाएगा। यह जवाब ऐसे समय पर आया है जब ट्रंप ने भारत पर पहली की भारी टैरिफ लगाने का एलान किया है। वहीं, ट्रंप के इस बयान से लग रहा है मानों यूएस सेकेंडरी सेंकशन लगाने के लिए एकदम तैयार है।

अमेरिका का जवाब

राष्ट्रपति ट्रंप से मीडिया ने सवाल किया कि रूस के साथ कई देश ट्रेड करते हैं। लेकिन सिर्फ भारत ही अमेरिका के टारगेट पर क्यों है? इस पर ट्रंप ने कहा, अभी तो कुछ ही घंटे हुए हैं। हम आगे भी काफी सारे सेकेंडरी सेंकशन लगाएंगे। आपको ऐसा जल्द देखने को मिलेगा। इसके बाद प्रेसिडेंट से सवाल किया गया, अगर रूस-यूक्रेन के बीच सब ठीक हो जाता है या सीजफायर पर सहमति बन जाती है तो क्या इंडिया पर लगाया गया टैरिफ हटाया जाएगा? इस सवाल पर ट्रंप ने कहा इस चीज को बाद में देखेंगे। अभी इंडिया पर 50 परसेंट टैरिफ लगाया गया है।

क्या चीन पर भी लगेगा भारी टैरिफ?

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन पर भी हम भारी टैरिफ लगा सकते हैं। मालूम हो कि, चीन भी रूस से तेल खरीदता है। वहीं, ट्रंप ने चीन को लेकर जो बयान दिया है उससे लग रहा है कि टैरिफ के मामले में चीन अमेरिका से ज्यादा दिनों तक बच नहीं पाएगा।

Created On :   7 Aug 2025 9:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story