PM Modi UK Visit: ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर के इंविटेशन पर पीएम मोदी पहुंचेंगे यूनाइटेड किंगडम, जानें क्या है तारीख?

ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर के इंविटेशन पर पीएम मोदी पहुंचेंगे यूनाइटेड किंगडम, जानें क्या है तारीख?
  • पीएम मोदी ब्रिटेन के दौरे पर हैं जाने वाले
  • 23-24 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर पीएम मोदी
  • ब्रिटेन की पीएम मोदी की चौथी यात्रा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के पीएम नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई तक विदेश दौरे पर जाने वाले हैं। ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा है, जिसके बाद पीएम मोदी 23 से लेकर 24 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम में ही रहने वाले हैं। पीएम मोदी यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। बता दें, पीएम मोदी इस बार ब्रिटेन का चौथा दौरा करेंगे। वहीं, यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू के निमंत्रण पर 25-26 जुलाई तक मालदीव में यात्रा करेंगे।

इन यात्राओं के दौरान कई व्यापार समझौते और रिश्तों को बढ़ावा देने पर ही फोकस किया जाएगा। पीएम मोदी अपनी पहली यात्रा में भारत-यूके मुफ्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। ये समझौता टैरिफ में कमी करके ब्रिटेन को होने वाले 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात पर भी असर पड़ेगा। इन सबको देखते हुए ये यात्रा बहुत ही अहम मानी जा रही है।

मालदीव यात्रा कब होगी?

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 25-26 जुलाई को होने वाली है। इस यात्रा में वे 60वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनकर जाने वाले हैं। मोहम्मद मुइज्जू सरकार के कार्यकाल में ये यात्रा इसलिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि इस मालदीव में कुछ नेताओं की तरफसे भारत विरोधी बयानबाजियां और अभियानों के चलते दोनों देशों के संबंध में आए तनाव के बाद से ये पहली यात्रा होने वाली है। पीएम मोदी की इससे पहले वाली यात्रा साल 2019 में हुई थी।

चीन जाने के भी आसार

मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि अगले महीने पीएम मोदी चीन की यात्रा पर भी जा सकते हैं। चीन के तियानजिन शहर में 25वां शिखर सम्मेलन होने वाला है। इसके अगस्त में होने के प्रस्ताव हैं। इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी चीन जा सकते हैं।

Created On :   20 July 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story