Ukraine Claim On India: टैरिफ युद्ध के बीच यूक्रेन का भारत पर बड़ा दावा, कहा- 'रूस के ड्रोन में शामिल हैं भारत के पुर्जे'

टैरिफ युद्ध के बीच यूक्रेन का भारत पर बड़ा दावा, कहा- रूस के ड्रोन में शामिल हैं भारत के पुर्जे
  • ट्रंप के बाद यूक्रेन का भारत पर गंभीर आरोप
  • यूक्रेन ने रूस ड्रोन में भारत के पुर्जे होने का किया दावा
  • विदेश मंत्रालय ने ड्रोन मामले पर दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच में तनाव अभी भी जारी है। इसके बीच ही एक नया सिलसिला जारी हो गया है। यूक्रेन की तरफ से भारत पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन का दावा है कि रूस के ड्रोन में भारत के पुर्जे मिले हैं। 'द डेली गार्जियन' की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन ने कहा है कि रूस अपने ड्रोन में भारत में बने इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स का इस्तेमाल कर रहा है। इन ड्रोन्स का इस्तेमाल यूक्रेन पर अटैक के लिए हो रहा है। इसके अलावा यूक्रेन की तरफ से इस मामले को यूरोपियन यूनियन को भी बताया है। रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के ड्रोन शाहिद- 136 में लगे पार्ट्स को भारत की कंपनी में बनाया गया है। यूक्रेन ने विदेश मंत्रालय के सामने विरोध किया है।

ड्रोन में भारत के कौन से पार्ट मौजूद होने का किया गया दावा?

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि, ड्रोन में लगा वोल्टेज रेगुलेटर मेड इन इंडिया है। इस इंटरटेक्नोलॉजी ने असेंबल किया है। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि, बेंगलुरु की कंपनी ने सिग्नल चिप बनाई है। उस चिप का इस्तेमाल ड्रोन के सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम को जाम होने से बचाने के लिए होता है।

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

वहीं, इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने खरा जवाब दिया है। उनका कहना है कि, 'भारत का दोहरे उपयोग वाले सामानों का एक्सपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय राइट्स के अनुसार हैं। ऐसे एक्सपोर्ट्स किसी भी कानून को नहीं तोड़ रहे हैं, ये पक्का करने के लिए पूरी सावधानी बरती जाती है।' वहीं, इस मामले में अब तक किसी भी भारतीय कंपनी ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है।

Created On :   5 Aug 2025 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story