रूस: भूकंप से कांपते ओटी रूम में डॉक्टर्स ने मरीज का किया सफल ऑपरेशन

भूकंप से कांपते ओटी रूम में डॉक्टर्स ने मरीज का किया सफल ऑपरेशन
  • भीषण भूकंप के झटकों के बीच ऑपरेशन
  • ऑपरेशन थिएटर में उथल-पुथल
  • सफलतापूर्वक हुई सर्जरी

डिजिटल डेस्क, मास्को। रूस में इस वक्त भीषण भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस बीच वहां से एक अच्छी खबर सामने आई हैं। देश के कमचटका अस्पताल में हिलती धरती के दौरान मरीज की सफल सर्जरी कर दी गई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि बुधवार को रूस के कमचटका में 8.8 तीव्रता के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। इसके बाद सैकड़ों लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। यह 1952 के बाद से सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया जा रहा है। इसकी वजह से रूस, जापान, अमेरिका समेत कई देशों में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

एक-दूसरे का हाथ थामक खुद को संभालने की कोशिश

कमचटका में धरती हिलने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इनमें से एक वीडियो अस्पताल का भी शामिल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉक्टरों की टीम हिलती धरती के बीच एक-दूसरे का हाथ थामकर खुद को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

ये टीम भूकंप के झटकों के पहले से एक मरीज की सर्जरी कर रहे थे, लेकिन अचानक भूकंप ने दस्तक दे दी, जिसके बाद भी बिना डरे और धैर्य बनाए रखते हुए ऑपरेशन पूरा किया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भूकंप के झटकों के दौरान भी जिस मरीज की सर्जरी हो रही थी, वह सफलतापूर्व हो गई हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखाई दे रहा है?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जैसे ही भूकंप के झटके महसूस होने लगे तो ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर्स की टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए एक-दूसरे का हाथ पकड़ लिया। वहीं, एक स्टाफ ने मरीज को कस कर पकड़ा है। ऑपरेशन रूम के एक कोने में सामान गिरते हुए भी दिखाई दे रहा है।

Created On :   30 July 2025 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story