Elon Musk's Party: ट्रंप की कुर्सी पर खतरा? एलन मस्क बनेंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति? जानें क्या कहता है अमेरिका का संविधान

ट्रंप की कुर्सी पर खतरा? एलन मस्क बनेंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति? जानें क्या कहता है अमेरिका का संविधान
  • ट्रंप-मस्क आमने-सामने
  • अमेरिका की सियासत में हलचल तेज
  • मस्क लड़ेंगे अगला राष्ट्रपति चुनाव?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक वक्त पर अच्छे दोस्त कहे जाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रईस कारोबारी एलन मस्क अब आमने-सामने खड़े हैं। एक ओर ट्रंप ने मस्क को अमेरिका से बाहर निकालने की चेतावनी दे डाली है तो दूसरी तरफ कारोबारी ने सियासी दंगल छेड़ दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ला मालिक ने यूएस में तीसरी राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं। जिसको लेकर कयासों और अटकलों का बाजार गर्म होता जा रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि मस्क ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव 2028 में बराबरी की टक्कर देंगे। अब बात प्रेसिडेंशियल इलेक्शन तक आ गई है तो चलिए जानते हैं क्या कहता है अमेरिका का संविधान? क्या मस्क राष्ट्रपति रेस में खड़े हो भी सकते हैं या नहीं?

मस्क बन सकते हैं अमेरिका के अगले राष्ट्रपति

अमेरिकी कॉन्स्टिट्यूशन के आर्टिकल II, सेक्शन 1 के मुताबिक, ऐसा कोई भी व्यक्ति अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं बन सकता जिसका जन्म यूएस में न हुआ हो। देश की कमान वहीं संभाल सकता है जिसने अमेरिका में जन्म लिया हो। आपको बता दें कि, एलन मस्क यह कह चुके हैं कि उनकी दादी अमेरिकी थीं। लेकिन मस्क का जन्म अमेरिका में नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका में हुआ था। ऐसे में संविधान के अनुसार, कारोबारी प्रेसिडेंट बनने की रेस से बाहर हो जाते हैं।

मस्क बनाएंगे तीसरी पार्टी

एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट के जरिए तीसरी पार्टी बनाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि कोलकाता गैंगरेप केस भाजपा नेता दिलीप घोष का सवाल, 'जब यूनियन का चुनाव नहीं तो कॉलेज में दफ्तर क्यों?' उन्होंने यह भी कहा कि, 2 से 1 के अनुपात में, आप एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और आपको यह मिल जाएगी! जब हमारे देश को बर्बादी और भ्रष्टाचार से दिवालिया बनाने की बात आती है, तो हम एक पार्टी प्रणाली में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं। आज, अमेरिका पार्टी आपको आपकी आज़ादी वापस दिलाने के लिए बनाई गई है।

Created On :   6 July 2025 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story