अब एक भी गलती पाकिस्तान को पड़ेगी भारी!: जिस FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने में छूटे थे पसीने, अब उसी में पाक को फिर से शामिल करने की तैयारी में भारत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत को लगातार गिदड़भभकियां देने वाले पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती है। सूत्रों की मानें तो, भारत जल्द ही पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट में शामिल कर सकता है। इस संबंध में भारत अगले कुछ ही दिनों में एफएटीएफ से चर्चा कर सकता है। ऐसा होने पर पाकिस्तान को आर्थिक रूप से नुकसान झेलना पड़ेगा। बता दें, एफएटीएफ में शामिल होने वाले देश की सख्त वित्तीय निगरानी की जाती है। खासतौर से इस समय यह देखा जाता है कि मुल्क को मिलने वाली वित्तीय मदद का इस्तेमाल किसी तरह के मनी लॉन्ड्रिंग या आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में तो नहीं हो रहा।
इससे पहले साल 2018 में पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में शामिल किया गया था। करीब 4 सालों की जद्दोजहद के बाद साल 2022 में पाकिस्तान, इस लिस्ट से बाहर आया था। इसके बाद अब एक फिर से पाकिस्तान पर इसका खतरा मंडरा रहा है। वहीं, यह भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत भी होगी। ऐसे में आइए जानते हैं एफएटीएफ के बारे में
जानें क्या है एफएटीएफ
एफएटीएफ की दो लिस्ट होती है। पहली ग्रे और दूसरी ब्लैक लिस्ट। इन लिस्ट में शामिल होने वाले देशों को वित्तीय स्तर पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। ब्लकै लिस्ट में उन देशों को शामिल किया जाता है जो एफएटीएफ के नियमों का उल्लंघन करते हैं और मनी लॉन्ड्रिंग समेत आतंकवाद के वित्तपोषण में जुडे़ रहते हैं। जबकि, ग्रे लिस्ट में उन देशों को शामिल किया जाता है जो मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग रोकने में कुछ कमियां होती है। हालांकि, वह इस लिस्ट से निकलने के लिए एफटीएफ के साथ सहयोग करने के लिए राजी रहते हैं। लेकिन, इस लिस्ट में शामिल होने के बाद उन देशों में निवेश खत्म होने की कगार पर आ जाता है। नतीजा यह होता है कि देश से बड़े निवेशक अपना निवेश बंद कर देते हैं। इतना ही नहीं, बल्कि देशों को वित्तीय सहायता मिलने भी कम हो जाती है। इस दौरान निगरानी की जाती है कि सरकार फंडिंग का इस्तेमाल किन कामों के लिए कर रही है। साथ ही ग्रे लिस्ट में शामिल होने के बाद देश पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए जाते हैं। जिसके चलते देश की छवि को नुकसान पहुंचता है।
ग्रे लिस्ट में शामिल देशों के नाम
अल्जीरिया, अंगोला, बुल्गारिया, बुर्किना फासो, कैमरून, कोटे डी आइवर, क्रोएशिया, कांगो, हैती, केन्या, लाओ, पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक, लेबनान, माली, मोनाको, मोजाम्बिक, नामिबिया, नेपाल, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण सूडान, सीरिया, तंजानिया, वेनेजुएला, वियतनाम, यमन
ब्लैक लिस्ट में शामिल देशों के नाम
डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया, ईरान, म्यांमार
Created On :   23 May 2025 6:13 PM IST