हमास बनाम इजराइल: हमास ने इजराइल पर दागे 5000 रॉकेट्स, एक महिला की मौत, कई इमारतों को पहुंचा नुकसान

हमास ने इजराइल पर दागे 5000 रॉकेट्स, एक महिला की मौत, कई इमारतों को पहुंचा नुकसान
  • हमास ने इजराइल पर दागे 5000 रॉकेट्स
  • इजराइल में हमलों से कई इमारतें को पहुंचा नुकसान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिलिस्तानी संगठन हमास ने शनिवार सुबह करीब 8 बजे इजराइल के तीन शहरों पर रॉकेट से अटैक किया है। हमले में राजधानी तेल अवीव, स्देरोट और अश्कलोन शहर की कई इमारतें नष्ट हो गई हैं। इसके तुरंत बाद इजराइल ने युद्द की घोषणा कर दी है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में एक महिला की मौत हो गई है।

हमास ने इजराइल पर 5 हजार से अधिक रॉकेट्स दागे हैं। इस बात की पुष्टि खुद हमास ने की है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ ही इजराइल के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने के ऐलान किया है। इधर, इजराल की सेना ने कहा कि वे जंग के तैयार है। साथ ही, इजराइल सरकार ने अपने नागरिकों को घर में रहने की सलाह दी है। ताकि, वे हमले की चपेट में न आ जाए।

विवाद की वजह

घटना के बारे में जानकारी देते हुए हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ ने कहा कि इसी साल अप्रैल में इजराइल ने येरूशलम के अल-अक्सा मस्जिद को अपवित्र किया गया था। जिसके चलते हमने इजराइल पर हमला किया है। मोहम्मद डेफ के मुताबिक, हमास ने इजराइल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है। जिसका नाम "ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म" रखा गया है। इसी के तहत आज सुबह हमास ने इजराइल ने शनिवार तड़के पांच हजार रॉकेट दागे हैं। डेफ ने आगे कहा कि हम सभी फिलिस्तीनी नागरिकों से आग्रह करते हैं कि वे इजराइल के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हो। बता दें कि, इजराइल ने बहुत बार मोहम्मद डेफ को मारने की कोशिश की है, लेकिन वह हर बार बच निकलते हैं।

फिलिस्तीनी क्षेत्र का एक छोटा सा शहर गाजा पट्टी मिस्र और इजराइल के मध्य भूमध्यसागरीय तट स्थित है। यह क्षेत्र फिलिस्तीन अरबी और बहुसंख्य मुस्लिम बहुल इलाका है। जिस पर 'हमास' द्वारा शासन किया जाता है। बता दें कि, फिलिस्तान और कई अन्य मुस्लिम देश इजराइल को यहूदी राज्य के रूप में नहीं मानते हैं। साल 1947 की बात है जब UN ने फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बांटा था। इसके बाद से ही फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जंग जारी है।


Created On :   7 Oct 2023 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story