India-Pak Ceasefire: ट्रंप ने फिर अलापा सीजफायर का राग, बोले - 'मैंने रुकवाई भारत-पाकिस्तान की जंग..', पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

- डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को दिया भारत-पाक सीजफायर कराने का क्रेडिट
- पीएम मोदी को बताया शानदार इंसान
- भारत के साथ ट्रेड डील की बात कही
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का दावा किया है। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब पीएम नरेंद्र मोदी उनकी मध्यस्थता के दावे को खारिज कर चुके हैं।
ट्रंप ने खुद को सीजफायर का क्रेडिट देते हुए कहा, "मैंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया।" उन्होंने कहा, "आई लव पाकिस्तान। मैंने एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। वे एक शानदार व्यक्ति हैं। अब हम उनके साथ ट्रेड डील कर सकते हैं।"
पीएम मोदी से फोन पर हुई बात
कनाडा में हुए जी-7 सम्मेलन में शामिल होने गए पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर करीब 35 मिनट बात की। इस दौरान उनके बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हुई बातचीत हुई। पीएम मोदी ने ट्रंप को साफ तौर पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर तक पहुंचने के लिए कभी भी, किसी भी लेवल पर, भारत-अमेरिका द्वारा मध्यस्थता जैसे विषयों पर बात नहीं हुई थी।
इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप को स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ विवाद पर न तो भारत ने कभी किसी की मध्यस्थता को कभी स्वीकार किया था और न ही करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अनुरोध पर सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच बातचीत शुरू हुई थी।
कई बार सीजफायर को लेकर बयान दे चुके हैं ट्रंप
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान सबसे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने 10 मई को किया था। इसके बाद से वह कई बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने जंग रोकने पर सहमत न होने पर दोनों देशों के साथ व्यापार रोकने की धमकी देकर संघर्ष विराम समझौते में मध्यस्थता की।
Created On : 18 Jun 2025 4:06 PM