Indo-Pak तनाव: 'हम शांति चाहते हैं लेकिन अगर हमें खतरा हुआ तो...' पाकिस्तान की भारत को एक और गीदड़भभकी, एक दिन पहले पीएम शहबाज ने जताई थी बातचीत की इच्छा

हम शांति चाहते हैं लेकिन अगर हमें खतरा हुआ तो... पाकिस्तान की भारत को एक और गीदड़भभकी, एक दिन पहले पीएम शहबाज ने जताई थी बातचीत की इच्छा
  • पीएम मोदी ने गुजरात से पाकिस्तान को दी थी चेतावनी
  • पाक विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया
  • भारतीय प्रधानमंत्री के बयान को बयान को बताया शांति भंग करने वाला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार को अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला था। इसके एक दिन बाद पाकिस्तान की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया आई है। PAK विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय पीएम ने जिस तरह से हिंसा की बात की, वह एक परमाणु ताकत रखने वाले देश के शीर्ष नेता को शोभा नहीं देता।

क्या था पीएम मोदी का बयान?

PM मोदी ने सोमवार को गुजरात में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत पर आंख उठाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि सुख-चैन से जियो, अपने हिस्से की रोटी खाओ, नहीं तो मेरी गोली तो है ही।

हमें खतरा हुआ तो उसका जवाब देंगे - पाकिस्तान

मोदी के बयान पर पाकिस्तान ने कहा कि मोदी का बयान सिर्फ नफरत फैलाने वाला नहीं है, बल्कि इससे क्षेत्रीय शांति को खतरा भी है। हम शांति चाहते हैं, लेकिन अगर हमें खतरा हुआ तो उसका जवाब देंगे। इसके साथ ही पड़ोसी मुल्क ने भारत सरकार पर आरोप लगाया कि वह जम्मू-कश्मीर में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों से ध्यान भटकाना चाहती है।

खुद को शांति का सपोर्टर बताते हुए पाकिस्तान ने कहा कि वह संयुक्तराष्ट्र मिशन में सबसे आगे रहा है और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में उसकी भूमिका अहम रही है। पड़ोसी मुल्क ने आगे कहा कि यदि भारत को सच में उग्रवाद की चिंता है तो उसे अपने देश में बढ़ते बहुसंख्यकवाद, धार्मिक असहिष्णुता और अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अन्याय की ओर ध्यान देना चाहिए।

शहबाज ने जताई थी बातचीत की इच्छा

इससे पहले ईरान के दौरे पर पहुंचे पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कश्मीर और जल समझौता जैसे मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत की इच्छा व्यक्त की थी। शहबाज शरीफ 25 मई से 30 मई तक तुर्किये, ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान देशों के दौरे पर हैं। यहां वह भारत के साथ हुए तनाव को लेकर पाकिस्तान के पक्ष रखेंगे।

Created On :   27 May 2025 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story