पाकिस्तान का फिर बना मजाक: शहबाज शरीफ ने दी आसिम मुनीर को चीन सैन्य ड्रिल की तस्वीर, AIMIM चीफ ओवैसी ने उड़ाई खिल्ली

शहबाज शरीफ ने दी आसिम मुनीर को चीन सैन्य ड्रिल की तस्वीर, AIMIM चीफ ओवैसी ने उड़ाई खिल्ली
  • ओवैसी ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक
  • कह- नकल के लिए अक्ल चाहिए
  • शहबाज शरीफ ने मुनीर को दी चीनी फोटोग्राफर की खींची तस्वीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक तरफ पाकिस्तान की दुनियाभर में खूब बेइज्जती हुई वहीं अब सोशल मीडिया पर भी लोग दुश्मन देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की जमकर खिल्ली उठा रहे हैं। दरअसल, पीएम शहाबाज ने पाकिस्तानी सेना जनरल आसिम मुनीर को चीन सैन्य ड्रिल की तस्वीर भेंट की। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह भारत के खिलाफ 'ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस' का दृश्य है। इस मामले पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि नकल करने के लिए भी अकल की जरूरत होती है। जोकरों की यह जमात भारत से टक्कर लेना चाहती है।

यह भी पढ़े -'पाकिस्तान से इंसानियत की उम्मीद नहीं...', इंडिगो एयरलाइंस विमान को पड़ोसी मुल्क में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने पर बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने रखी राय

ओवैसी ने उड़ाया पाक का मजाक

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक फोटो भेंट की। ये जोकरों की जमात भारत से टक्कर लेना चाहती है। सांसद ने आगे कहा कि नकल करने के लकिए अक्ल चाहिए और इनके पार वह भी नहीं है। पाकिस्तान जो भी कहे उस पर नमक की एक चुटकी भी बर्बाद मत करो।

सालों पुरानी है तस्वीर

दरअसल, यह तस्वीर सालों पुरानी चीनी सैन्य ड्रिल की है। तस्वीर में ड्रैगन का PHL-03 मल्टीपल रॉकेट सिस्टम नजर आ रहा है। साल 2019 में चीन की फोटोग्राफर हुआंग गाई ने यह तस्वीर ली थी।

लोग उड़ा रहे मजाक

लोग सोशल मीडिया पर शहबाज शरीफ और पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। एक शख्स ने कहा- पाकिस्तान का नया मास्टरपीस। शहबाज शरीफ ने 2019 के चीनी अभ्यास से फोटोशॉप की गई पेंटिंग को असफल मार्शल असीम मुनीर को भेंट किया। अनुमान लगाइए कि जब आप युद्ध के मैदान में नहीं जीत सकते, तो आप कैनवा (Canva, ग्राफिक डिजाइन सॉफ्टवेयर) में जीत सकते हैं।

यह भी पढ़े -अब बीजेपी सांसद ने किया पहलगाम हमले के पीड़ितों का अपमान, कहा- हमले में मारे गए लोगों की पत्नियों में नहीं था वीरांगनाओं वाला जज्बा

Created On :   27 May 2025 10:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story