Pahalgam Attack: भारत और पाकिस्तान युद्ध के बीच अमेरिका ने दिया बड़ा मैसेज, भारत का साथ देने का किया खुला ऐलान

- भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात
- अमेरिका देगा भारत का साथ
- अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन का बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पहलगाम हमले के बाद ही अमेरिका का बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन की तरफ से भारत को हरी झंडी दिखाकर जरूरी पार्टनर बताया है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा सहयोग का भरोसा भी जताया है। माइक जॉनसन ने कैपिटल हिल में कांग्रेस की ब्रीफिंग के समय कहा है कि भारत हमारे लिए एक बहुत ही जरूरी साझेदार है। उनका साथ देने की हम पूरी कोशिश करेंगे।
"Will do everything to support India in its efforts against terrorism": US House Speaker Mike JohnsonRead @ANI Story | https://t.co/MV6zJDsORt#MikeJohnson #US #terrorism #Pahalgam #DonaldTrump pic.twitter.com/vZWJo1QU3a— ANI Digital (@ani_digital) May 6, 2025
अमेरिका का क्या है कहना?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन प्रतिक्रिया दी है और भारत को समर्थन देने की बात कही है। इससे पहले 23 फरवरी को भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी की बात हुई थी, जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने गहरी संवेदनाएं दी थीं। ट्रंप ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ हैं। ये एक जघन्य हमला था और इसके अपराधियों को न्याय के कठधरे में लाया जाएगा। इससे ये साफ हो गया था कि अमेरिका पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा हुआ है।
रूबियो और जयशंकर के बीच भी हुई थी बातचीत
बता दें, 30 अप्रैल को अमेरिका के विदेश मंत्री रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री से बातचीत की थी। जयशंकर से बात करके आतंकवाद के खिलाफ सहयोग देने की बात को दोहराया था। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के साथ मिलकर क्षेत्र में चिंताएं और तनाव कम करने और शांति बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया था। टैमी ब्रूस, अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता ने भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि, विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पहलगाम में हुए भयानक हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपना दुख जताया है। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भारत का सहयोग करने के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की है।
माइक जॉनसन ने क्या कहा?
माइक जॉनसन ने अपनी राय जताई है और अपने भाषण में भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों का और वार्ता के बारे में भी बताया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये अच्छी तरह से आगे बढ़ाई है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा है कि, किसी ने मुझसे टैरिफ के बारे में नहीं पूछा, मुझे काफी खुशी है।
Created On :   6 May 2025 6:44 PM IST