India-US Relations: भारत-अमेरिका के संबंधों पर ट्रंप के बयान को लेकर एस जयशंकर ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'पीएम मोदी साझेदारी को महत्व के साथ...'

भारत-अमेरिका के संबंधों पर ट्रंप के बयान को लेकर एस जयशंकर ने दी प्रतिक्रिया, कहा- पीएम मोदी साझेदारी को महत्व के साथ...
  • ट्रंप ने पीए मोदी पर दिया बयान
  • ट्रंप के बयान पर बोले एस. जयशंकर
  • पीएम मोदी भारत अमेरिका साझेदारी को महत्व देते हैं- एस जयशंकर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के रिश्ते लगातार खराब होते जा रहे थे। जिसको लेकर एस. जयशंकर ने बयान दिया है। एस जयशंकर का कहना है कि, पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा से ही भारत और अमेरिका की साझेदारी को गंभीरता और महत्व के साथ देखते आए हैं। बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर सकारात्मक बयान दिया है।

जयशंकर ने क्या कहा?

विदेश मंत्री एस जयशंकर का कहना है कि, पीएम मोदी और ट्रंप के बीच व्यक्तिगत संबंध हमेशा से ही अच्छे रहे हैं। पीएम मोदी हमारे रिश्तों को लेकर बहुत ही गंभीर हैं और अमेरिका के साथ मजबूत पार्टनरशिप बनाना उनकी प्राथमिकता है। ट्रंप के साथ पीए मोदी ा व्यक्तिगत समीकरण हमेशा से ही अच्छा रहा है। विदेश नीति को लेकर जयशंकर ने कहा कि, हम लगातार अमेरिका के साथ जुड़ाव बनाए हुए हैं। फिलहाल इससे ज्यादा मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं। लेकिन इतना जरूर बता दूं कि, दोनों देशों के बीच संवाद और सहयोग लगातार हो रहा है।

भारत अमेरिका के रिश्ते क्यों हैं जरूरी?

विदेश मंत्री के बयान को देखते हुए समझ आ रहा है कि, भारत और अमेरिका के रिश्ते राजनीतिक दृष्टि के साथ-साथ रणनीतिक और आर्थिक सहयोग की दृष्टि से भी जरूरी हैं। रक्षा, व्यापार, एनर्जी, टेक्नोलॉजी और शिक्षा जैसे कई क्षेत्रों में भारत और अमेरिका बीते कई सालों में मजबूत हुई है।

ट्रंप और पीएम मोदी के बीच के रिश्ते भी रहे मजबूत

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच भी अच्छे व्यक्तिगत रिश्ते रहे हैं। दोनों नेताओं ने कई बार एक-दूसरे की तारीफ भीकी है। एस जयशंकर के बयान से भी ये भी समझ आ रहा है कि, भारत ट्रंप के साथ-साथ अमेरिका के नेतृत्व के साथ भी अच्छे संबंध बनाने को प्राथमिकता दे रहा है।

Created On :   6 Sept 2025 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story