पानी को मोहताज पाक: सिंधु जल संधि स्थगित होने के बाद घुटने पर आया पाक, सांसद सैयद अली जफर ने कहा - 'हम भूखे मर जाएंगे, ये वॉटर बम है'

- पानी को मोहताज हो रहा पाकिस्तान
- पाकिस्तानी संसद में सिंधु जल संधि पर मचा हाहाकार
- सांसद सैयद अली जफर ने बताया वॉटर बम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत से सिंधु जल समझौता स्थागित होने के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। कुछ दिनों पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चीफ बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को खून बहाने की धमकी दी थी। हालांकि, बाद में उनके तेवर नरम पड़ गए थे। इस क्रम में अब पाकिस्तान के सांसद सैयद अली जफर का बयान सामने आया है। उन्होंने इसे वॉटर बम बताया है।
सिंधु जल समझौता स्थागित होने पर बोले पाकिस्तानी सांसद
पाकिस्तान की संसद में शुक्रवार को सिंधु जल समझौता स्थगित होने पर बहस हुई। इस दौरान सीनेटर सैयद अली जफर ने सदन को संबोधन करते हुए कहा कि पानी का मुद्दा भी उतना ही अहम है पाकिस्तान के लिए, जितना आतंकवाद का मुद्दा है। ये भी एक जंग है जो हम पर थोपी गई है। 21वीं सदी की जंगें पानी पर होंगी। ये बात आज सही साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक वॉटर स्ट्रेस देश है, जो इस मामले में दुनिया में सबसे ऊंचे पायदान पर है। मुल्क आज वॉटर स्कार्सिटी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इसकी दो वजह हैं पहली है क्लाइमेंट चेंज और दूसरी है जनसंख्या। इसलिए ये दहशतगर्दी जितनी अहम बात है।
पाकिस्तान की 90 प्रतिशत फसले सिंधु जल पर निर्भर
पाकिस्तानी सांसद ने आगे कहा कि हम अगर पानी का ये मुद्दा हल नहीं करेंगे तो हम भूखे मर सकते हैं। उसकी वजह ये है कि इंडस बेसिन जो हमारी लाइफलाइन है। तीन चौथाई पानी बाहर से आता है। उन्होंने आगे कहा कि 10 में से 9 लोग इंडस वॉटर बेसिन के सहारे अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। 90 फीसदी फसलें इसी पानी पर निर्भर हैं।
सैयद अली जफर ने कहा कि पाकिस्तान में जितने पॉवर प्रोजेक्ट्स हैं जितने डैम हैं वो इसी पानी पर बने हैं। इसलिए हम इसे समझते हैं कि ये एक वॉटर बम हमारे ऊपर पड़ा हुआ है जिसे हमने डिफ्यूज करना है। पाकिस्तान में पानी इंडिया से ऊपर से नीचे आता है। जब पाकिस्तान बना तो हिंदुस्तान ने एक चीज तय की, कि पाकिस्तान को पानी के जरिए हमें जबाव देना है। रेडक्लिफ ने अपनी एक बाउंड्री बनाई थी जिसमें फिरोजपुर वाला बराज हमें दिया गया था। आखिरी मिनट में रेडक्लिफ ने वो लाइन बदल दी। कश्मीर का भी मुद्दा उन्होंने पानी की वजह से ही जिंदा रखा।
Created On :   23 May 2025 7:05 PM IST