Missile Attack: इजरायल के एयरपोर्ट पर हुआ मिसाइल अटैक, दिल्ली से तेल अवीव जा रहे एयर इंडिया के विमान को अबू धाबी के लिए किया डायवर्ट

- इजरायल के एयरपोर्ट पर हुआ मिसाइल अटैक
- तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट को किया डायवर्ट
- दिल्ली वापस लाया जाएगा विमान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को अबू धाबी के लिए डायवर्ट किया गया है। बता दें, इजरायल के एयरपोर्ट पर हुए मिसाइल हमले की वजह से डायवर्जन किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, जब ये घटना हुई थी तब फ्लाइट नंबर AI-139 बोइंग 787 फ्लाइट अपनी डेस्टिनेशन की तरफ बढ़ रहा था।
लैंडिंग से पहले हुई घटना
बता दें, ये घटना उस प्लेन की लैंडिंग से करीब एक घंटा पहले ही घटी है। जानकारी के मुताबिक, अब प्लेन को वापस से दिल्ली लाया जाएगा। फ्लाइटराडार 24 से ट्रैक किए गए फ्लाइट के डाटा के अनुसार डायवर्जन का ये फैसला तब लिया गया था जब विमान जॉर्डन के एयरस्पेस से उड़ान भर रहा था।
एयर इंडिया की तरफ से नहीं दी गई प्रतिक्रिया
तेल अवीव से दिल्ली के लिए निर्धारित वापस आने की उड़ान को रद्द कर दिया गया था। इस घटना को लेकर एयर इंडिया की तरफ से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। तेल अवीव एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टैंप्रेरी तौर पर सभी एयर ट्रैफिक को रद्द कर दिया है। यमन की तरफ से इजरायल को निशाना बनाया गया और हमले के बाद ये कदम उठाने पड़े।
इजरायल के पीएम का बयान आया सामने
यमन के हूती विद्रोहियों ने तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है, जिसको लेकर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान दिया है। नेतन्याहू ने इस बैठक में इजरायल डिफेंस फोर्स के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
इजरायल की मीडिया का क्या है कहना?
इजरायल की मीडिया के मुताबिक, राजधानी तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर यमन से किए गए हमले को रोका नहीं जा सकता है। इस कारण हूती विद्रोहियों की बैलिस्टिक मिसाइल सीधे एयरपोर्ट पर गिर गई थी। हमले में लोगों को काफी चोटें आई हैं। इन सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Created On :   4 May 2025 5:54 PM IST