तनाव: गाजा में युद्धविराम को लेकर यहूदियों ने अमेरिकी संसद भवन में किया प्रदर्शन

गाजा में युद्धविराम को लेकर यहूदियों ने अमेरिकी संसद भवन में किया प्रदर्शन
  • इजरायल और हमास के बीच जंग जारी
  • 12 दिनों से जारी है जंग
  • यहूदियों ने अमेरिकी संसद में किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 12 दिनों से इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। युद्ध में अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन अभी तक जंग रूकने का नाम नहीं ले रही है।

आपको बता दें युद्ध इजरायल पर फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद शुरू हुआ था। तब से थम नहीं रहा। युद्धविराम की मांग को लेकर यहूदी-अमेरिकी कार्यकर्ताओं ने वॉशिंगटन में अमेरिकी संसद भवन में धरना प्रदर्शन किया, उन्होंने अमेरिकी संसद से गाजा में युद्ध रोकने की मांग के साथ अमेरिका से हस्तक्षेप करने की मांग की। यहूदी वर्करों की ओर से सैकड़ों प्रदर्शनकारी बुधवार को वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निवास के बाहर जुटे और व्हाइट हाउस के बाहर भी घंटों भर युद्ध रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।

यूएस कैपिटल हिल पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ यहूदियों ने गाजा में युद्धविराम की मांग को लेकर संसद भवन के अंदर प्रदर्शन किया, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Created On :   19 Oct 2023 5:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story