Pahalgam Attack: भारत ने IMF से पाकिस्तान को मिलने वाले लोन पर समीक्षा करने को कहा, समझें पड़ोसी देश को कितना हो सकता है नुकसान

भारत ने IMF से पाकिस्तान को मिलने वाले लोन पर समीक्षा करने को कहा, समझें पड़ोसी देश को कितना हो सकता है नुकसान
  • भारत लगातार ले रहा पाकिस्तान पर एक्शन
  • अब भारत ने आईएमएफ से की बड़ी मांग
  • कहा- पाकिस्तान को मिलने वाले लोन पर समीक्षा करें आईएमएफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से ही भारत लगातार पाकिस्तान पर एक्शन ले रहा है। इस बीच भारत ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से पाकिस्तान को दिए गए लोन की समीक्षा करने को कहा है। इस बात की जानकारी भारतीय सरकारी सूत्र ने दी है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान को पिछले साल आईएमएफ से बेलआउट प्रोग्राम के तहत 7 बिलियन डॉलर लिए थे और मार्च में उसे 1.3 बिलियन डॉलर का नया जलवायु संबंधित लोन दिया गया था। पाकिस्तान ने कहा है कि राहत पैकेज से उसकी अर्थव्यवस्था स्थिर हुई है।

पाकिस्तान की टूट सकती है कमर

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को एक सरकारी सूत्र ने बताया कि भारत ने आईएमएफ को कहा है कि वह पाकिस्तान को लोन नहीं दें। साथ ही, पाकिस्तान को लोन देने पर समीक्षा करने की मांग की है। वहीं, भारत ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालने की भी अपील की है। ऐसे में अगर पाकिस्तान को आर्थिक मदद मिलना बंद होता है, तो इसका नुकसान सीधे तौर पर देखने को मिलेगा। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की कमर टूट सकती है।

बता दें कि, भारत ने तीन हमलावरों की पहचान की है। इसमें दो नागरिक पाकिस्तान से हैं। इधर, पाकिस्तान ने किसी भी भूमिका से इनकार किया है। साथ ही, उसने निष्पक्ष जांच की भी मांग की है।

Created On :   3 May 2025 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story