India US Trade Deal: अमेरिकी मंत्री ने ट्रेड डील को लेकर दिया बड़ा बयान, भारत में हो सकती है इसकी आलोचना

अमेरिकी मंत्री ने ट्रेड डील को लेकर दिया बड़ा बयान, भारत में हो सकती है इसकी आलोचना
  • कनाडा को एहसास हो गया था कि उसकी अर्थव्यवस्था रही है डूब
  • भारत महीनेभर में अमेरिका से करेगा बात
  • भारत अमेरिका का समर्थन करे या किसी और का

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर दरार बन गई हैं। इसी बीच अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने भारत के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि भारत केवल अमेरिका के साथ व्यापार कर सकता है। इसके लिए भारत महीनेभर में अमेरिकी राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत करेंगे। इस दौरान वे माफी भी मांगेंगे और कारोबार वार्ता पर समझौता किया जाएगा। ये बयान उन्होंने ब्लूमबर्ग के साथ बातचीत के दौरान दिया है।

अमेरिकी मंत्री ने कहा, "जब कनाडा को एहसास हुआ कि उसकी अर्थव्यवस्था डूब रही है तो वे ट्रेड डील को लेकर अपने रुख से पीछे हट गए। यह कारण है कि मुझे लगता है भारत एक या दो महीने में बातचीत की टेबल पर होगा। वे माफी मांगेंगे और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ डील करने की कोशिश करेंगे।" उन्होंने आगे कहा कि इस मामले पर ट्रंप पर निर्भर करता है कि वह पीएम मोदी से किस तरह से बात करते हैं और क्या परिणाम निकलता है?

हॉवर्ड लुटनिक ब्रिक्स देशों के चेतावनी दी है और कहा, "भारत को अमेरिका का समर्थन करने या रूस और चीन के साथ गठबंधन करने के बीच चुनाव करना होगा। ब्रिक्स में रूस और चीन के बीच की कड़ी हैं। अगर आप यही बनना चाहते हैं तो जाइए कीजिए। देखते हैं कि यह कब तक चलता है।" उन्होंने आगे चेतावनी भरे लहजे में कहा, "भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर दे। ब्रिक्स का हिस्सा बनना बंद कर दे। अमेरिका और डॉलर का समर्थन करे नहीं तो 50 फीसदी टैरिफ का सामना करने के लिए तैयार रहे।"

इस बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भारत और चीन कभी भी एक-दूसरे को सामान नहीं बेच पाएंगे। इसके लिए उन्हें आखिर में अमेरिका के पास ही आना होगा। उन्होंने दोनों देशों के बीच ट्रेड वार्ता को लेकर कहा, "हम हमेशा बातचीत के लिए तैयार हैं। भारत और चीन जैसे देश अंततः अमेरिकी बाजार पर निर्भर हैं। लोगों को याद रखना होगा कि हमारी 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था ही दुनिया का उपभोक्ता है।"

Created On :   5 Sept 2025 11:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story