Nepal Protest Update: नेपाल में फंसी भारतीय महिला ने रो-रोकर सुनाई अपनी दर्दनाक कहानी, कहा- 'लोग लाठियां लेकर पीछे दौड़ रहे हैं, जो भी मदद कर सकता है वो..'

नेपाल में फंसी भारतीय महिला ने रो-रोकर सुनाई अपनी दर्दनाक कहानी, कहा- लोग लाठियां लेकर पीछे दौड़ रहे हैं, जो भी मदद कर सकता है वो..
  • भारतीय महिला फंसी नेपाल में
  • नेपाल में लगातार भड़क रही है आग
  • महिला ने जल्द से जल्द मदद मांगी मदद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में जेन जी का विरोध प्रदर्शन सोमवार (8 अगस्त) से चल रहा है। लगातार प्रदर्शन बढ़ रहा है और प्रदर्शनकारी आक्रोश में नजर आ रहे हैं। प्रदर्शनकारी ना किसी नेता को छोड़ रहे हैं और ना ही टूरिस्ट्स को बख्श रहे हैं। हर जगह आग का जलजला नजर आ रहा है। इसी बीच एक टूरिस्ट का वीडियो सामने आया है, जिसने नेपाल की डरावनी हालत बताई है। महिला ने बताया है कि, कैसे सब जगह पर आक्रोश का माहौल है और उसको भी कुछ लोगों ने मारने की कोशिश की थी। जिस होटल में वो रुकी थी उसको भी प्रदर्शनकारियों ने जला दिया था। महिला ने जल्द से जल्द मदद करने की अपील की है।

क्या बताया महिला ने?

महिला ने आपबीती शेयर करते हुए कहा है कि, मेरा नाम उपासना गिल है और मैं ये वीडियो प्रफुल्ल गर्ग को भेज रहू हूं। मैं भारतीय दूतावास से अपील कर रही हूं कि प्लीज हमारी मदद करें। जो भी हमारी मदद कर सकता है, कृपया मदद करे। मैं यहां नेपाल के पोखरा में फंसी हूं। मैं यहां एक वॉलीबॉल लीग को होस्ट करने आई थी और मैं जिस होटल में रुकी थी उसको जला दिया गया है। मेरा सारा सामान मेरे कमरे में ही था और पूरे होटल में आग लग गई है। मैं स्पा में थी और लोग बड़ी-बड़ी लाठियां लेकर मेरे पीछे दौड़ने लगे थे। मैं बहुत ही मुश्किल से अपनी जान बचाकर आई हूं।

'हर जगह बिना सोचे समझे आग लगा रहे हैं'

उपासना गिल ने आगे बताया कि, प्रदर्शनकारियों ने सभी टूरिस्ट्स पर भी निशाना साधना शुरू कर दिया है। यहां के हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए हैं कि, हर सड़कों पर आग लग रही है। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कि कोई टूरिस्ट है या काम करने आया है। वे बिना सोचे समझे हर जगह आग लगा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, हमें नहीं पता कि हम कब तक दूसरे होटल में रह पाएंगे। लेकिन हमारी मदद करें जितनी जल्दी हो सके।

विदेश मंत्रालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

विदेश मंत्रालय की तरफ से काठमांडू में स्थित भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। भारतीय दूतावास ने कहा है कि, 'नेपाल में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना करने या सहायता की आवश्यकता होने पर संपर्क के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निम्नलिखित टेलीफोन नंबरों पर ध्यान दें- +977 – 980 860 2881, +977 – 981 032 6134।'

Created On :   10 Sept 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story