- IPL 2021: शाहबाज ने पलट दी बाजी, रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स को हराया
- जम्मू-कश्मीर : इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर का कारिंदा आकिब बशीर गिरफ्तार
- महाराष्ट्र में 24 घंटे में 58,952 नए कोरोना संक्रमित मिले, 278 की मौत हुई
- मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,720 नए मामले, 51 मरीजों की जान गई
कराची में इमारत ढहने की घटना में मृतकों की संख्या 22 हुई

हाईलाइट
- कराची में इमारत ढहने की घटना में मृतकों की संख्या 22 हुई
कराची, 11 जून (आईएएनएस)। कराची में इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है, जबकि छह अन्य घायल हैं। मलबे तले दबे लोगों की तलाश के लिए बचाव दल कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।
चार दशक पुरानी पांच मंजिली इमारत में 50 अपार्टमेंट थे। रविवार की रात शहर के ल्यारी क्षेत्र में यह इमारत ढह गई।
इलाके के पुलिस प्रवक्ता रहेल अहमद ने बुधवार को समाचार एजेंसी एफे को बताया कि कुल 22 शव और छह घायल मलबे से निकाले गए हैं।
अहमद ने कहा कि कुछ शवों को बुधवार को निकाला गया ।
एधी फाउंडेशन के प्रवक्ता अरशद अली ने एफे को बताया कि मलबे के नीचे फंसे और लोगों की तलाश की जा रही है।
सिंध प्रांत के सूचना मंत्री सैयद नासिर हुसैन शाह ने मंगलवार को एक टेलीवाइज्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं, क्योंकि इमारत पहले ही खतरनाक घोषित की जा चुकी थी और इसे खाली करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे।