यमन: शादी समारोह में सऊदी गठबंधन सेना का हमला, 30 की मौत

30 people died in air strikes of Saudi-led coalition in Yemen
यमन: शादी समारोह में सऊदी गठबंधन सेना का हमला, 30 की मौत
यमन: शादी समारोह में सऊदी गठबंधन सेना का हमला, 30 की मौत

डिजिटल डेस्क, सना। यमन में हुए ताजा हवाई हमले में 30 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमला सऊदी के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा किया गया था। यह हमला रविवार देर रात यमन के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र हज्जाह में एक शादी की पार्टी पर किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लड़ाकू विमानों ने शादी समारोह में एक के बाद एक दो बार हमले किए। इन हमलों में ज्यादातर क्षति कार पार्किंग वाली जगह पर हुई। इसके साथ ही हवाई हमले में यहां एक बिल्डिंग भी ध्वस्त हुई है। इस कारण भी मौतों की संख्या बढ़ी हैं।

अगले हफ्ते चीन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, शिखर बैठक में होंगे शामिल

गौरतलब है कि यमन में हुती विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना लगातार हमला कर रही है। यह हमला इस सीरीज का ताजा अटैक है। इससे पहले 26 मार्च को हुती विद्रोहियों द्वारा सऊदी अरब के रियाद में एक बैलेस्टिक मिसाइल दागी गई थी। इस हमले में सऊदी के एक नागरिक की मौत हो गई थी, वहीं 2 नागरिक घायल हो गए थे।

सऊदी अरब के रॉयल पैलेस में फायरिंग, सुरक्षा जोन में घुसा ड्रोन

बता दें कि 2014 से शुरू हुए यमन संकट में अब तक 1 लाख से ज्यादा मौतों का दावा किया जा रहा है। संकट के दौरान सालेह को सत्ता से बाहर कर दिया गया था। साल 2015 में यह संकट और गहरा गया था जब यमन के राष्ट्रपति अबद्राबुह मंसूर हादी की सेना और सलाह के सहयोगियों के बीच लड़ाई शुरू हुई। इसके बाद अमेरिका के समर्थन से सऊदी के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने यमन संकट में हस्तक्षेप किया। सऊदी यह हस्तक्षेप राष्ट्रपति हादी की अपील पर किया। इसके बाद लगातार सऊदी के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना यमन में हुती विद्रोहियों पर हवाई हमले कर रही है।

Created On :   23 April 2018 9:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story