अफगानिस्तान में 6 महीने के दौरान 4,776 आईईडी नाकाम

4,776 IEDs fail during 6 months in Afghanistan
अफगानिस्तान में 6 महीने के दौरान 4,776 आईईडी नाकाम
अफगानिस्तान में 6 महीने के दौरान 4,776 आईईडी नाकाम
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान में 6 महीने के दौरान 4
  • 776 आईईडी नाकाम

काबुल, 20 सितंबर (आईएएनएस)। आफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले 6 महीनों के दौरान 4,776 आईईडी को ढूंढकर डिफ्यूज किया गया है।

टोलो न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तालिबान द्वारा सार्वजनिक सड़कों, आवासीय क्षेत्रों और राजमार्गो पर आईईडी लगाए गए थे।

उन्होंने अपने बयान में कहा, 4,776 आईईडी के डिफ्यूज होने से हजारों नागरिकों की जान, कई सौ किलोमिटर रोड और कई सौ पुलों को बचाया गया।

मंत्रालय ने कहा कि आईईडी का इस्तेमाल अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का गंभीर उल्लंघन है। दुर्भाग्य से, तालिबान इसे हमेशा युद्ध रणनीति की तरह से उपयोग करता है।

जुलाई में, टोलो न्यूज द्वारा देखे गए आधिकारिक अफगान सुरक्षा आंकड़ों ने संकेत दिया कि 21 जनवरी से 20 जून तक यानी की पांच महीनों में तालिबानी हमले में 2,685 नागरिकों की मौत हुई है या फिर घायल हुए हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   20 Sep 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story