चीन में 5-जी से 106 खरब युआन का आर्थिक उत्पादन बढ़ेगा
बीजिंग, 1 नवंबर (आईएएनएस)। चीन में 5-जी से 106 खरब युआन का आर्थिक उत्पादन बढ़ेगा। चीन ने 5-जी का वाणिज्यिक उपयोग औपचारिक रूप से शुरू होने की घोषणा की है।
चीन के सूचना और संचार अनुसंधान संस्थान के आंकड़ों के अनुसार 2020 से 2025 तक चीन में 5-जी के वाणिज्यिक उपयोग से कुल 106 खरब युआन का आर्थिक उत्पादन बढ़ेगा, प्रत्यक्ष रूप से 30 लाख से अधिक नौकरियां पैदा की जाएंगी।
चीनी अंतर्राष्ट्रीय सूचना और संचार प्रदर्शनी में भाग लेने वाले कई उद्योगों ने ऑपरेटरों के साथ सहयोग को आगे बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की, ताकि 5-जी तकनीक का और अच्छी तरह उपयोग किया जा सके।
चीनी कंपनी हुआवेई के वायरलेस मार्केटिंग ऑपरेशन विभाग के उपाध्यक्ष ली शीन ने कहा कि हुआवेई कंपनी ने कई ऑपरेटरों के साथ सहयोग किया और 40 से 50 शहरों में कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में वाणिज्यिक नेटवर्क की व्यवस्था की। इस वर्ष के अंत तक देश में 5-जी के वाणिज्यिक बेस स्टेशन की संख्या एक लाख 30 हजार तक पहुंचेगी।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   1 Nov 2019 10:00 PM IST