- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- 5-G to increase 106 trillion yuan economic output in China
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन में 5-जी से 106 खरब युआन का आर्थिक उत्पादन बढ़ेगा

हाईलाइट
- चीन में 5-जी से 106 खरब युआन का आर्थिक उत्पादन बढ़ेगा
बीजिंग, 1 नवंबर (आईएएनएस)। चीन में 5-जी से 106 खरब युआन का आर्थिक उत्पादन बढ़ेगा। चीन ने 5-जी का वाणिज्यिक उपयोग औपचारिक रूप से शुरू होने की घोषणा की है।
चीन के सूचना और संचार अनुसंधान संस्थान के आंकड़ों के अनुसार 2020 से 2025 तक चीन में 5-जी के वाणिज्यिक उपयोग से कुल 106 खरब युआन का आर्थिक उत्पादन बढ़ेगा, प्रत्यक्ष रूप से 30 लाख से अधिक नौकरियां पैदा की जाएंगी।
चीनी अंतर्राष्ट्रीय सूचना और संचार प्रदर्शनी में भाग लेने वाले कई उद्योगों ने ऑपरेटरों के साथ सहयोग को आगे बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की, ताकि 5-जी तकनीक का और अच्छी तरह उपयोग किया जा सके।
चीनी कंपनी हुआवेई के वायरलेस मार्केटिंग ऑपरेशन विभाग के उपाध्यक्ष ली शीन ने कहा कि हुआवेई कंपनी ने कई ऑपरेटरों के साथ सहयोग किया और 40 से 50 शहरों में कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में वाणिज्यिक नेटवर्क की व्यवस्था की। इस वर्ष के अंत तक देश में 5-जी के वाणिज्यिक बेस स्टेशन की संख्या एक लाख 30 हजार तक पहुंचेगी।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन में 2035 तक सिलसिलेवार व्यवस्थाओं में सुधार होगा
दैनिक भास्कर हिंदी: ड्रैगन और हाथी साथ-साथ नृत्य सही विकल्प : चीन
दैनिक भास्कर हिंदी: PM मोदी और जर्मन चांसलर की बैठक, 11 समझौतों पर साइन, आतंकवाद पर चर्चा
दैनिक भास्कर हिंदी: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी राजदूत को पद से हटाने के लिए महिला संगठन की याचिका