कराची विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की संख्या 90 हुई

90 killed in Karachi plane crash
कराची विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की संख्या 90 हुई
कराची विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की संख्या 90 हुई

कराची, 23 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) यात्री विमान के शहर के हवाई अड्डे के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद अब तक 90 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है, जबकि अधिकारियों के अनुसार शनिवार को भी तलाशी और बचाव अभियान जारी रहा।

सिंध के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घनी आबादी वाले मॉडल कॉलोनी में शुक्रवार को हुए हादसे में 97 लोग मारे गए हैं, जबकि दो लोग बच गए हैं।

पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज के अनुसार, ए 320 एयरबस 91 यात्रियों और चालक दल के आठ सदस्यों को लाहौर से कराची ले जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उड़ान पीके 8303 ने दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले दो या तीन बार उतरने का प्रयास किया।

सिंध स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया समन्वयक मीरान यूसुफ ने डॉन समाचार को बताया कि दुर्घटना में दो यात्री बच गए थे और उन्हें अस्पतालों में ले जाया गया।

इसमें बचे हुए लोगों की पहचान जुबैर और जफर मसूद के रूप में की गई है जो बैंक ऑफ पंजाब के अध्यक्ष हैं।

यूसुफ ने कहा, जुबैर 35 प्रतिशत जल गए हैं और उसका इलाज कराची के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि मसूद को चार फ्रैक्च र हुए हैं और दारुल सेहत अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

इसके अलावा उसने कहा कि अब तक 19 पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है।

Created On :   23 May 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story