आतंकी हमलों से दहला अफगानिस्तान, 24 घंटे में 23 की मौत

Afghanistan: 23 people died in 4 terrorist attack, dozens injured
आतंकी हमलों से दहला अफगानिस्तान, 24 घंटे में 23 की मौत
आतंकी हमलों से दहला अफगानिस्तान, 24 घंटे में 23 की मौत

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे के अंदर हुए सीरियल ब्लास्ट में 23 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। सबसे बड़ा हमला पश्चिमी प्रांत फराह स्थित आर्मी बेस पर हुआ, जहां तालिबानी आतंकियों ने सैना के बेस में घुसकर 18 सैनिकों को मार गिराया। अन्य तीन धमाकों में 5 लोगों की मौत हुई।

आर्मी बेस पर अटैक
शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत फराह में आर्मी बेस पर अटैक हुआ। यहां बड़ी संख्या में आए तालिबानी आतंकवादियों ने बाला बुलुक जिले में आर्मी बेस की अग्रिम चौकी पर हमला कर दिया। इस हमले में 18 सैनिक मारे गए और दो घायल हो गए। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में दो तालिबानी आतंकी भी मारे गए हैं। फराह के डिप्टी गवर्नर यूनुस रसूली ने बताया कि अधिकारियों के एक डेलीगेशन को हमले की जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है।

गले में टाई पहने आदमी ने खुद को उड़ाया
शनिवार को सुबह 8 बजे के आसपास काबुल के राजनयिक इलाके के नजदीक आत्मघाती हमला हुआ। अच्छे कपड़े और गले में टाई पहनें एक शख्स ने खुद को उड़ा लिया। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए।
 

पाकिस्तान संतो का देश, पश्चिमी मीडिया दिखाता है गलत तस्वीर : पाक पीएम अब्बासी


सैन्य बेस में घुसने की कोशिश
शनिवार को ही तालिबान आतंकियों ने नाद-ए-अली आर्मी बेस में दाखिल होने के लिए सेना की गाड़ी का इस्तेमाल किया। सैनिकों ने उन्हें पहचान लिया और इस हमले को नाकाम कर दिया। हालांकि इस हमले में 2 जवानों की मौत हो गई।

कार बम धमाका
शनिवार को ही दक्षिणी प्रांत हेलमंड की राजधानी लश्कर हाग में भी एक आतंकी हमला हुआ। यहां हमलावर ने कार विस्फोट कर दिया। इस हमले में आठ लोग घायल हो गए।

Created On :   24 Feb 2018 10:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story