एयर स्ट्राइक: अमेरिका-ईरान के बीच तनाव पर पाकिस्तान ने रखा मध्यस्थता का प्रस्ताव

एयर स्ट्राइक: अमेरिका-ईरान के बीच तनाव पर पाकिस्तान ने रखा मध्यस्थता का प्रस्ताव
एयर स्ट्राइक: अमेरिका-ईरान के बीच तनाव पर पाकिस्तान ने रखा मध्यस्थता का प्रस्ताव
एयर स्ट्राइक: अमेरिका-ईरान के बीच तनाव पर पाकिस्तान ने रखा मध्यस्थता का प्रस्ताव
हाईलाइट
  • अमेरिका-ईरान तनाव पर पाकिस्तान ने मध्यस्थता का प्रस्ताव रखा
  • कासिम सुलेमानी की मौत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव जारी

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद से अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। दोनों ही देश एक-दूसरे को लगातार धमकी दे रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर मध्य-पूर्व विवाद में मध्यस्थता करने की पेशकश की है। साथ ही पाकिस्तान ने मध्य-पूर्व में किसी भी विवाद का हिस्सा नहीं बनने का अपना संकल्प दोहराया है।

कुरैशी ने प्रतिकूल परिस्थिति पर समकक्षों से बात की
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को अपने समकक्षों ईरान के मोहम्मद जवाद जरीफ, सऊदी अरब के फैसल बिन फरहान अल-सऊद और तुर्की के मेवलुत कावुसोग्लू से फोन पर बात की और औपचारिक रूप से यह प्रस्ताव दिया। विदेश मंत्रालय की आधिकारिक घोषणा के अनुसार "क्षेत्र में प्रतिकूल परिस्थिति" पर कुरैशी और चारों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच व्यापक चर्चा हुई। सुलेमानी की मौत के बाद कुरैशी ने पहली बार तेहरान से संपर्क किया है।

किसी के खिलाफ नहीं पाकिस्तान
डॉन न्यूज के मुताबिक कुरैशी ने मध्य पूर्व में अपने समकक्षों से बात करते हुए स्पष्ट रूप से कहा था कि पाकिस्तान किसी भी दूसरे देश को किसी अन्य देश के खिलाफ अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं करने देगा और क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति कायम रखने में भूमिका निभाना जारी रखेगा। इसके अलावा एक इंटरव्यू में कुरैशी ने माना कि सुलेमानी की मौत के बाद क्षेत्र की स्थिति बदल गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की इच्छा है कि क्षेत्र में और युद्ध न हो।

शांति बरतने की अपील
बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनातनी के चलते दुनियाभर में तीसरे विश्व युद्ध की चर्चा होने लगी है। इस बीच भारत, फ्रांस, रूस और तुर्की सहित दुनियाभर के कई देशों ने अमेरिका और ईरान से संयम बरतने की मांग की है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि यह दोनों देशों का आपसी मामला है और इसमें कोई भी हस्तक्षेप न करे।

Created On :   6 Jan 2020 6:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story