अमेरिका : नवाडा में आपस में टकराए छोटे विमान, चार की मौत

America: Small planes collided in Nawada, four killed
अमेरिका : नवाडा में आपस में टकराए छोटे विमान, चार की मौत
अमेरिका अमेरिका : नवाडा में आपस में टकराए छोटे विमान, चार की मौत

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राज्य नवाडा में उत्तरी लास वेगस हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के बीच टक्कर हो जाने के चलते चार लोगों की मौत हो गई।

सिटी ऑफ नॉर्थ लास वेगस फायर डिपार्टमेंट ने ट्वीट किया, इस समय, चार लोगों के मारे जाने की सूचना है। दुर्घटना की अभी भी जांच चल रही है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, प्रत्येक विमान में दो लोग सवार थे।

यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने एक ट्वीट में कहा कि वह लास वेगस में हुई दुर्घटना की जांच कर रहे है, जिसमें एक पाइपर पीए-46 और एक सेसना 172एन शामिल हैं। दोनों सिंगल इंजन और फिक्स्ड विंग वाले छोटे विमान हैं।

प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि पाइपर पीए -46 और सेसना 172एन दोनों लैंड करने की कोशिश कर रहे थे। टकराने के बाद पाइपर रनवे 30-राइट के पूर्व में एक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और सेसना एक तालाब में जा गिरा।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 July 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story