- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- British High Court verdict against Vijay Mallya in a lawsuit filed by Indian banks
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय माल्या को ब्रिटिश कोर्ट से झटका, भारतीय बैंक बेच सकते हैं इंग्लैंड और वेल्स की संपत्ति

डिजिटल डेस्क, लंदन। भारतीय बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या को एक ब्रिटिश हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने भारतीय बैंकों की ओर से दायर किए गए मुकदमे में माल्या के खिलाफ फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि विजय माल्या के खिलाफ भारतीय कोर्ट के फैसले को इंग्लैंड और वेल्स में उनकी सम्पत्ति पर लागू किया जा सकता है। कोर्ट के इस फैसले के बाद यूके हाई कोर्ट प्रवर्तन अधिकारी अब भारतीय फैसले को लागू करने के लिए कानूनी कदम उठा सकते हैं, जिसमें इंग्लैंड और वेल्स में माल्या की संपत्ति को जब्त करना और बेचना शामिल हो सकता है। बता दें कि 13 भारतीय बैंकों ने 1.15 अरब पौंड (करीब 10 हजार करोड़ रुपए) वसूल करने को लेकर लंदन की कोर्ट में मुकदमा दायर किया था।
मामले की सुनवाई कर रहे जज एंड्रयू हेनशॉ ने कहा कि आईडीबीआई समेत सभी लोन देने वाली बैंक आरोपों से संबंधित भारतीय कोर्ट के फैसले के अनुसार कार्रवाई कर सकते हैं। इसके साथ ही जज हेनशॉ ने माल्या की वह याचिका भी खारिज कर दी है, जिसमें उसने दुनिया भर में फैली अपनी संपत्ति को फ्रीज करने के आदेश को वापस लेने की गुहार लगाई थी। जज हेनशॉ ने माल्या को अपने फैसले के खिलाफ अपील करने की मंजूरी देने से भी इनकार कर दिया है। यानी अब माल्या के वकीलों को इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए कोर्ट ऑफ अपील में पिटीशन दायर करनी होगी।
इधर, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने विदेशी मुद्रा नियमन अधिनियम (फेरा) के उल्लंघन से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में कारोबारी विजय माल्या की संपत्ति कुर्क करने के लिए मंगलवार को नया आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि विजय माल्या भारतीय बैंकों का 6000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज लेकर फरार है, ब्याज समेत यह रकम करीब 10,000 करोड़ तक पहुंच जाती है। भारतीय बैंको को अरबों की चपत लगाने के बाद से ही माल्या लंदन में रह रहा है। 2 मार्च 2016 से ही माल्या लंदन में रह रहा है। ईडी और सीबीआई को माल्या की वापसी का इंतजार है। ED कई बार विजय माल्या को समन भेज चुका है। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) से जुड़े एक मामले में मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट और FERA उल्लंघन मामले में पटियाला हाउस कोर्ट, विजय माल्या को भगोड़ा अपराधी घोषित कर चुकी है। उसका पासपोर्ट भी रद्द किया जा चुका है। इसी साल फरवरी में भारत ने ब्रिटेन से माल्या के प्रत्यर्पण की भी अपील की थी। ब्रिटेन की कोर्ट में माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर भी मुकदमा चल रहा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: क्या तीसरी शादी करने जा रहे हैं विजय माल्या?
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय माल्या केस : ब्रिटेन की जज ने कहा भारतीय बैंकों ने तोड़े कर्ज देने के नियम
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय माल्या का लग्जरी यॉट 'इंडियन इंप्रेस' जब्त, क्रू मेंबर्स की नहीं दी थी सैलरी
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय माल्या को बचाने वकील ने दी दलील, कहा 'भारतीय जेलों की हालत खराब'