चीन अंतरिम उड़ान से भारत में फंसे चीनी नागरिकों को वापस ले जाएगा

China to withdraw Chinese nationals stranded in India by interim flight
चीन अंतरिम उड़ान से भारत में फंसे चीनी नागरिकों को वापस ले जाएगा
चीन अंतरिम उड़ान से भारत में फंसे चीनी नागरिकों को वापस ले जाएगा

बीजिंग/नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। भारत स्थित चीनी दूतावास की प्रेस काउंसिलर ची रोंग ने कहा कि भारत में महामारी की स्थिति के मद्देनजर चीनी पक्ष को अंतरिम फ्लाइट से भारत में कठिनाई में फंसे चीनी छात्र, पर्यटक और व्यापारी वापस ले जाने की योजना है। चीनी पक्ष भारतीय पक्ष के साथ घनिष्ठ संपर्क और समन्वय कर संबंधित इंतजाम करेगा।

उन्होंने कहा कि चीन सरकार विदेशों में चीनी नागरिकों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को बड़ा महत्व देती है। महामारी के बाद चीन विभिन्न उपायों से विदेशों में रह रहे चीनी नागरिकों की मदद करता रहा है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   28 May 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story