चीन अंतरराष्ट्रीय आयात एक्सपो पोषण सहयोग में योगदान देगा

China will contribute to international import expo nutrition cooperation
चीन अंतरराष्ट्रीय आयात एक्सपो पोषण सहयोग में योगदान देगा
चीन अंतरराष्ट्रीय आयात एक्सपो पोषण सहयोग में योगदान देगा

बीजिंग, 9 नवंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र संघ अधिकारी ने कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय आयात एक्सपो अंतर्राष्ट्रीय खाद्य पोषण सहयोग में बड़ा योगदान देगा।

कृषि और खाद्य अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंच में चीन स्थित संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के प्रतिनिधि विन्सेंट मार्टिन ने कहा कि चीन एफएओ के सहयोग में प्रमुख भागीदार, प्रमोटर, योगदानकर्ता है। कृषि और खाद्य अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंच वर्तमान वैश्विक आर्थिक मंदी और अंतरराष्ट्रीय प्रत्यक्ष निवेश की कमी की स्थिति में कृषि व्यापार बढ़ाने का कारगर मंच माना जाता है। हमें भरोसा है कि वर्तमान एक्सपो विभिन्न देशों के बीच खाद्य पोषण सहयोग में योगदान देगा।

चीनी अंतरराष्ट्रीय व्यापार संवर्धन परिषद के उपाध्यक्ष छन च्येनआन ने कहा कि चीन व विदेशों के कृषि व खाद्य उद्यमों को हाथ मिलाकर व्यापार और निवेश के अधिक अवसर पैदा करना चाहिए।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   9 Nov 2019 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story