चीनी रक्षा मंत्री नेपाल के दौर पर काठमांडू पहुंचे

Chinese Defense Minister arrives in Kathmandu on Nepals visit
चीनी रक्षा मंत्री नेपाल के दौर पर काठमांडू पहुंचे
चीनी रक्षा मंत्री नेपाल के दौर पर काठमांडू पहुंचे
हाईलाइट
  • चीनी रक्षा मंत्री नेपाल के दौर पर काठमांडू पहुंचे

काठमांडू, 29 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रंगला के सफल नेपाल दौरे के दो दिन बाद रविवार को चीनी रक्षा मंत्री और स्टेट काउंसलर वेई फेंगही काठमांडू पहुंचे।

वेई के एजेंडे और नेपाल की उनकी यात्रा के उद्देश्यों को दोनों सरकारों में से किसी ने भी फिलहाल उजागर नहीं किया है।

वह अक्टूबर 2019 में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हिमालयी राष्ट्र की यात्रा के बाद पिछले एक साल में नेपाल जाने वाले सबसे वरिष्ठ चीनी अधिकारी हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, नेपाल यात्रा पूरी करने के बाद वेई बांग्लादेश और पाकिस्तान के लिए रवाना हो जाएंगे।

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने यात्रा को एक वर्किं ग विजिट करार दिया और काठमांडू में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान, वेई राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी, प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली, जो रक्षा मंत्री भी हैं, और नेपाली सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल पूर्ण चंद्र थापा से मुलाकात करेंगे।

वह रविवार शाम को काठमांडू से रवाना हो जाएंगे।

नेपाली विशेषज्ञों और विदेश नीति के पर्यवेक्षकों ने कहा है कि वेई की यात्रा एक ऐसे समय में बहुत सार्थक है जब सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में विवाद और कलह उच्च स्तर पर पहुंच गया है, चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव का धीमा कार्यान्वयन हो रहा है और जब बीजिंग, भारत-अमेरिका के बीच अन्य सामरिक पैक्ट को लेकर दक्षिण एशियाई राष्ट्रों का रुख जानना चाहता है।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   29 Nov 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story