Israel Gaza War: गाजा के एक चर्च पर हमले को लेकर घिरे नेतन्याहू, फोन लगाकर मांग रहे माफी

गाजा के एक चर्च पर हमले को लेकर घिरे नेतन्याहू, फोन लगाकर मांग रहे माफी
  • इजराइल ने होली फैमिली गिरजाघर पर किया हमला
  • इजराइल ने गाजा पर हमला कर अब बुरी तरह फसा
  • इजराइल चर्च पर किया हमला

डिजिटल डेस्क, यरुशलम। इजराइल लगातार गाजा पर बम बरसा रहा है। इस बीच एक हमले के कारण वह बुरी तरह फस चुका है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ये हमला होली फैमिली गिरजाघर पर कर दिया है। इसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 10 से अधिक घायल हुए हैं। इस हमले के इजराइल को डर लगने लगा है और कुछ देशों से मांफी मांगता फिर रहा है। आखिर इस अटैक में इजराइल से कहा हुई हैं चूक..

इस चर्च पर किया हमला

गौरतलब है कि इजराइल ने बीते गुरुवार को गाजा के होली फैमिली गिरजाघर अटैक कर दिया है। यह कैथलिक चर्च है। चर्च के अधिकारियों ने बताया कि इजराइल के हमले में इमारत का एक बड़ा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। दावा किया जा रहा है कि ये हमला इजराइली टैकों के द्वारा किया गया है। इस चर्च की खास बात यह है कि गाजा और आसपास के ईसाइयों के लिए काफी मान्यता वाला बताया जा रहा है।

पीएम ने फोन कर मांगी माफी

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस अटैक के बाद बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री पोप लियो से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने इस हमले पर अफसोस जताया है। इसके बाद वेटिकन सिटी की तरफ से एक बयान जारी किया गया था, इसमें बताया गया है कि गाजा में युद्ध विराम की बता कही। साथ ही फिलिस्तीनी इलाके में नाटकीय मानवीय स्थिति पर चिंता जाहिर की है।

इस हमले के बाद इजराइली पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बता की। इस दौरान उन्होंने गाजा के कैथोलिक चर्च पर हमले की बता बताई और माफी मांगी, लेकिन व्हाइट हाउस की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

पीएम नेतन्याहू ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से इस हमले को लेकर बातचीत की। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर गाजा के चर्च पर हुए हमले की पुष्टि की। साथ ही कहा कि इजराइल कई महीनों से नागरिक आबादी में हमले कर रहा है, जो अस्वीकार्य है।

Created On :   19 July 2025 1:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story