Pahalgam Terror Attack: 'इसके पीछे भारत का हाथ..', अमेरिका के TRF को आतंकी संगठन घोषित करने पर तिलमिलाया PAK

इसके पीछे भारत का हाथ.., अमेरिका के TRF को आतंकी संगठन घोषित करने पर तिलमिलाया PAK
  • पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमेरिका का बड़ा एक्शन
  • लश्कर से जुड़े टीआरएफ को घोषित किया आतंकी संगठन
  • बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर लगाए झूठे आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने पहलगाम हमले को लेकर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) को आतंकी संगठन घोषित किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि टीआरएफ को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) की लिस्ट में डाल दिया है। अमेरिका के इस फैसले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है।

शहबाज सरकार ने प्रेस रिलीज कर अमेरिका के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। प्रेस रिलीज में कहा गया कि पाकिस्तान आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करता है। शहबाज सरकार ने आगे कहा कि पाकिस्तान हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ सबसे अग्रिम मोर्चे पर खड़ा रहा है और वैश्विक शांति के लिए उसके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। एबी गेट बम धमाके के मास्टरमाइंड शरीफुल्लाह की गिरफ्तारी इसकी मिसाल है।

पाकिस्तान में बैन है लश्कर-ए-तैयबा

पाकिस्तान सरकार ने आगे कहा कि पहलगाम हमले की जांच अब तक पूरी नहीं हुई और किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। पाकिस्तान ने इस इलाके को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवादित बताया और भारत के दावे जिसमें पहलगाम अटैक को सीधे तौर पर आतंकी संगठन लश्कर से जोड़ा गया था, को नकारते हुए कहा कि यह जमीनी हकीकतों के खिलाफ है।

शहबाज सरकार द्वारा प्रेस रिलीज में कहा गया कि लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान में बैन है, उसका पूरी तरह से खात्मा हो चुका है। उसके टॉप लीडर्स को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है।

पाकिस्तान को बदनाम कर रहा भारत

पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि टीआरएफ को बैन करने का मामला अमेरिका के घरेलू कानूनों से जुड़ा हुआ है। लेकिन, भारत इसका इस्तेमाल पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए कर रहा है। खुद को आतंकवाद के खिलाफ बताते हुए पाकिस्तान ने कहा कि उसने इस लड़ाई में कई बलिदान दिए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की गई कि वह आतंकवाद के मुद्दे पर "निष्पक्ष और बिना पक्षपात" वाली नीति अपनाए।

Created On :   18 July 2025 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story