- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Corona cases in Spain more than 60 lakhs
स्वास्थ्य मंत्रालय : स्पेन में कोरोना के मामले 60 लाख से ज्यादा

हाईलाइट
- स्पेन में कोरोना के मामले 60 लाख से ज्यादा
डिजिटल डेस्क, मैड्रिड। स्पेन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 99,671 नए मामले सामने आए, जिससे देश में महामारी की शुरुआत के बाद से कुल कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 60,32,297 हो गई है। ये आंकड़े स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, कोरोना से बीते 24 घंटे में 114 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 89,253 हो गई है।
प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज ने मंगलवार को घोषणा की है कि 60 साल से ज्यादा उम्र के 80 प्रतिशत स्पेन के लोगों ने टीके की तीसरी खुराक ली है, जबकि उत्तरी स्पेन के बास्क क्षेत्र में क्षेत्रीय सरकार ने पुष्टि की है कि फुटबॉल मैदानों में लोगों की उपस्थिति 50 प्रतिशत तक कम हो जाएगी और बार और रेस्तरां को 1 बजे तक बंद करना होगा।
आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
उत्तर प्रदेश : यूपी के राजनीतिक दल समय पर चाहते हैं चुनाव, कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर बढ़ी चिंताएं
इजरायल : कैबिनेट और संसदीय समिति की मंजूरी के बाद 55 देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाया गया
अफगानिस्तान: पिछले एक हफ्ते में पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल करीब 100 संदिग्ध अपराधियों को किया गिरफ्तार
नीदरलैंड कोरोना : बीते एक सप्ताह में बढ़े ओमिक्रॉन के मामले, कम हो रहा डेल्टा वेरिएंट का कहर
उत्तर-प्रदेश: आगरा में 10 लाख लोगों ने नहीं ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक