इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हुई
- 21 मंजिला इमारत के मलबे से बचावकर्मियों को और शव मिले
डिजिटल डेस्क,लागोस। नाइजीरिया के आर्थिक केंद्र लागोस शहर में इस सप्ताह की शुरुआत में ढही 21 मंजिला इमारत के मलबे से बचावकर्मियों को और शव मिले, जिससे मरने वालों की संख्या 38 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सूचना और रणनीति आयुक्त गबेंगा ओमोतोसो ने संवाददाताओं से कहा कि बचाव कार्य अभी भी जारी है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक इमारत में हादसे का शिकार हुए सभी व्यक्तियों के शवों को नहीं निकाल लिया जाता।
ओमोतोसो ने कहा कि बरामद शवों की पहचान की जा रही है और उन शवों का डीएनए परीक्षण किया जाएगा जिनकी पहचान करना बहुत मुश्किल हो सकता है।
उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं, लेकिन कहा कि अभी भी लापता लोगों के 32 नाम राज्य सरकार को सौंपे गए हैं।
लागोस राज्य के राज्यपाल ने शुक्रवार से शुरू हुई इमारत के ढहने के पीड़ितों के लिए तीन दिन के शोक की घोषणा की है, जबकि इमारत के ढहने के कारणों की जांच अभी भी जारी है।
(आईएएनएस)
Created On :   6 Nov 2021 4:30 PM IST