ईरान के साथ कूटनीतिक दरवाजा अभी भी खुला : अमेरिका

Diplomatic door still open with Iran: US
ईरान के साथ कूटनीतिक दरवाजा अभी भी खुला : अमेरिका
ईरान के साथ कूटनीतिक दरवाजा अभी भी खुला : अमेरिका

वाशिंगटन, 6 जून (आईएएनएस)। ईरान के लिए अमेरिका के विशेष ब्रायन हुक ने कहा है कि ईरान के साथ व्यापक रूप से बातचीत के लिए कूटनीतिक दरवाजा अभी भी खुला है।

ईरान द्वारा अमेरिकी नौसेना के पूर्व जवान माइकल व्हाइट को रिहा किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को हुक ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई वर्षो से कूटनीतिक दरवाजा खोल रखा है। व्हाइट को करीब दो साल बाद रिहा किया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने कहा, हम (ईरानी) शासन को कूटनीति के साथ अपनी कूटनीति पर खरा उतरते देखना चाहते हैं।

हुक ने कहा कि अमेरिका-ईरानी संपर्क अब तक कैदियों की पारस्परिक रिहाई तक सीमित थे और ईरान के परमाणु कार्यक्रम जैसे मुद्दों पर नहीं।

हालांकि, उन्होंने दोहराया कि अमेरिका ईरान पर सख्त आर्थिक प्रतिबंधों की अपनी नीति पर कायम रहेगा, जिसका मकसद ईरान को परमाणु कार्यक्रम पर तथाकथित वार्ता के लिए मजबूर करना है।

Created On :   6 Jun 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story