ट्रंप के बदले सुर, कहा- जुबान फिसल गई थी, रूस ने किया था चुनाव में हस्तक्षेप

Donald Trump says he misspoke on Russia election meddling
ट्रंप के बदले सुर, कहा- जुबान फिसल गई थी, रूस ने किया था चुनाव में हस्तक्षेप
ट्रंप के बदले सुर, कहा- जुबान फिसल गई थी, रूस ने किया था चुनाव में हस्तक्षेप
हाईलाइट
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद सुर बदल गए है।
  • कड़ी आलोचना के बाद ट्रंप ने पहली बार माफी मांगते हुए कहा कि उनकी जबान फिसल गई थी।
  • पुतिन के साथ संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा था कि रूस ने 2016 राष्ट्रपति चुनावों में कोई हस्तक्षेप नहीं किया था।

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद सुर बदल गए हैं। खुफिया एजेंसियों के विश्लेषण के बावजूद 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की बात को ट्रंप नकारते रहे हैं। पुतिन के साथ संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा था कि रूस ने 2016 राष्ट्रपति चुनावों में कोई हस्तक्षेप नहीं किया था लेकिन कड़ी आलोचना के बाद ट्रंप ने पहली बार माफी मांगते हुए कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी।

अमेरिका की खुफिया एजेंसियों पर पूरा भरोसा
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन के बाद सोमवार को जब वह लौटे तो उन्होंने महसूस किया कि 2016 के अमेरिकी चुनावों में रूस के हस्तक्षेप के बारे में अपने बयान पर स्पष्टीकरण की जरूरत है। ट्रंप ने वाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, "मुझे अमेरिका की खुफिया एजेंसियों पर पूरा भरोसा है जिन्होंने अपने रिपोर्ट में कहा था कि रूस ने 2016 के चुनावों में हस्तक्षेप किया था। हालांकि मुझे लगता है कि रूस के इस षड़यंत्र का इन चुनावों पर असर नहीं पड़ा होगा।" वहीं ट्रंप ने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने कहा, कुछ लोग इस बात से नफरत करते हैं कि मैंने प्रेसिडेंट पुतिन का साथ दिया। 

 

 

Created On :   18 July 2018 7:09 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story