- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Egyptian cleric Imam Al-Shafi says men can marry their own daughters
दैनिक भास्कर हिंदी: मिस्र के मौलवी का ऐलान 'अपनी ही बेटी से सेक्स और शादी कर सकते हैं पुरुष'
डिजिटल डेस्क, काहिरा। मिस्र के जाने-माने मौलवी ने हाल ही में इस्लाम मानने वाले मर्दों को लेकर एक हैरान कर देने वाली बात कही। इस्लामिक स्कॉलर इमाम अल-शफी का कहना है कि इस्लाम मर्दों को अपनी नाजायज बेटी के साथ सेक्स और शादी करने की इजाजत देता है। इसके पीछे उन्होनें तर्क दिया कि चूंकि नाजायज बेटियों का पिता से कोई आधिकारिक संबंध नहीं होता तो वो पिता अपनी 'नाजायज' बेटी से शारीरिक संबंध बनाने के साथ-साथ उससे शादी भी कर सकता है। मौलवी इमाम अल-शफी ने ये बयान एक वीडियो के जरिए दिया जो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और लोग इस बात पर उनकी खूब आलोचना भी कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिस्र के मशहूर मौलवी इमाम अल-शफी का ये वीडियो मिस्र के अल-अजहर यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले अल-सेरसावी ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है, इमाम अल-शफी का मानना है कि अगर कोई लड़की नाजायज रिश्तों से पैदा हुई है तो पिता उस लड़की के साथ शारीरिक संबंध बना सकता है, और चाहे तो शादी भी कर सकता है। क्योंकि सच में वो उसकी बेटी नहीं है, उस लड़की का नाम पिता से जब तक नहीं जुड़ता तब तक वो उसकी बेटी नहीं मानी जाती। तो शरिया के मुताबिक जो आपकी बेटी नहीं उससे आप चाहें जो संबंध रख सकते हैं। इंटरनेट पर मौलवी इमाम के इस बयान पर उनकी आलोचना की जा रही है।
'पैदा होते ही कर सकते हैं लड़की की शादी'
ये कोई पहला मामला नहीं जब इस तरह की कोई बात सामने आयी हो, इसके पहले भी मिस्र के एक मौलवी ने एक बयान में कहा था कि शरिया में लड़कियों की शादी की उम्र तय नहीं की गई है तो आप उनके पैदा होती ही उनकी शादी कर सकते हैं।
कम कपड़ो वाली लड़की का 'रेप' करना देशभक्ति है
इसके साथ मिस्र के एक वकील ने एक डिबेट में कहा कि अगर लड़की छोटे कपड़ों में तो उसा रेप करना देशभक्ति का सबूत है। वकील का नाम नबीह अल-वाहश बताया जा रहा है, जिन्होनें टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान ये बात कही।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: GST घटाने पर होगा विचार, रोजाना इस्तेमाल के सामान हो सकते हैं सस्ते
दैनिक भास्कर हिंदी: हिसार के तेल मिल में बड़ा विस्फोट, 15 मजदूरों झुलसे 7 की हालत गंभीर
दैनिक भास्कर हिंदी: वेब सीरीज में उतरे ये पांच बड़े बैनर, चार ने किया धमाका, रामगोपाल वर्मा हुए फ्लॉप
दैनिक भास्कर हिंदी: साइना-सिंधु का पारंपरिक रुप से हुआ स्वागत, सीनियर चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा