पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर भारत के विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग, जानिए वजह

Emergency landing of Indian aircraft at Pakistans Karachi Airport
पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर भारत के विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग, जानिए वजह
पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर भारत के विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग, जानिए वजह

डिजिटल डेस्क, कराची। शारजाह से लखनऊ जा रही इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को पाकिस्तान में कराची हवाईअड्डे पर इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह इमरजेंसी लैंडिंंग विमान में एक यात्री की तबियत खराब होने के कारण की गई, लेकिन जब तक एयरपोर्ट की मेडीकल टीम कुछ कर पाती यात्री ने दम तोड़ दिया। 

खबर में खास

  • इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई-1412 शारजाह से सोमवार रात 1:55 बजे अहमदाबाद के रास्ते लखनऊ के लिए रवाना हुआ।
  • विमान के शारजाह से उड़ान भरते ही बस्ती निवासी हबीबुर्रहमान (67) के सीने में अचानक दर्द उठा।
  • ईरान के रास्ते विमान पाकिस्तानी एयर स्पेस में मंगलवार सुबह चार बजे दाखिल हुआ। 
  • हबीबुर्रहमान का पहले प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की। लेकिन, हालत बिगड़ने लगी।
  • विमान के पायलट ने कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। 
  • सुबह 5:30 बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। 
  • मौके पर पहुंचे डाक्टरों ने जब जांच की तो हबीबुर्रहमान की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी थी।
  • यात्री की मौत के बाद मेडिकल से जुड़े कागजात तैयार करने में तीन घंटे लगे। 
  • इस दौरान विमान में सवार अन्य यात्री अपनी सीट पर ही बैठे रहे। 
  • कराची में मृत्यु के बाद हबीबुर्रहमान के लिए कफन की व्यवस्था नहीं हो सकी। 
  • इंडिगो एयरलाइंस ने पिछली सीटों को खाली कराया। 
  • शव को सीट पर बैठाकर उसमें सीट बेल्ट को बांधा।
  • विमान को 8:36 बजे अहमदाबाद रवाना कर दिया गया। 
  • विमान 10:30 बजे अहमदाबाद पहुंचा। 
  • अहमदाबाद में विमान उतरने के बाद वहां पर पोस्टमार्टम व पुलिस क्लीयरेंस जैसी औपचारिकता को इंडिगो एयरलाइंस ने पूरा कराया। 
  • सभी यात्रियों को उतारकर विमान को सैनिटाइज किया गया। 
  • दोपहर 12 बजे विमान अहमदाबाद से लखनऊ के लिए रवाना हुआ। 
  • यहां विमान दोपहर 1:53 बजे पहुंचा।
  • वहीं शव को कफन में शाम सात बजे अहमदाबाद से आने वाले इंडिगो एयरलाइंस के अन्य विमान 6ई-122 से लखनऊ भेजा गया। 
  • सूचना पर मृत यात्री के परिजन भी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। 
  • यहां से इंडिगो एयरलाइंस की ओर से यात्री के शव को घर भेजने के इंतजाम किए गए।

बता दें कि इससे पहले इसी साल एक भारती एयर एंबुलेंस ने तेल भरवाने के लिए इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर इमर्जेंसी लैंडिंग की थी।

Created On :   2 March 2021 6:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story