- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Explanation on pornographic songs of the film did not work for Pakistani army
दैनिक भास्कर हिंदी: फिल्म के अश्लील गाने पर स्पष्टीकरण पाकिस्तानी सेना के काम नहीं आया

हाईलाइट
- फिल्म के अश्लील गाने पर स्पष्टीकरण पाकिस्तानी सेना के काम नहीं आया
इस्लामाबाद, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में सेना प्रत्यक्ष रूप से अपने एजेंडे के अनुरूप व्यावसायिक फिल्में बनाती है और उसकी एक ऐसी ही फिल्म के अश्लील गाने पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस अश्लीलता को भारतीय संदर्भो से जोड़ने पर पाकिस्तान सेना की और फजीहत हुई है।
यह फिल्म काफ कंगना है। कश्मीर की पृष्ठभूमि और पाकिस्तानी लड़के वा भारतीय लड़की के प्रेम पर आधारित यह फिल्म पाकिस्तान में 25 अक्टूबर को रिलीज हुई और पिट गई। लेकिन, पिटने से पहले और इसके बाद भी फिल्म का गाना ख्वाबों में जब पाकिस्तान गई रे, इंडिया में बोले साडी जान गई रे लगातार विवाद पैदा कर रहा है। अभिनेत्री नीलम मुनीर पर फिल्माया गया यह आइटम सांग अश्लील और द्विअर्थी है। इसमें नीलम एक भारतीय लड़की के रूप में हैं।
फिल्म की रिलीज से पहले रिलीज हुए इस गाने को पाकिस्तान के कई लोगों ने नापसंद किया और सेना व नीलम पर उंगली उठाई। इस पर नीलम ने कहा था कि यह उनकी जिंदगी का पहला और आखिरी आइटम सांग है जो उन्होंने पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर के कहने पर किया। लेकिन, वह जो करती हैं, उसे खुद करती हैं, उसकी जिम्मेदारी किसी और पर नहीं डालती।
फिल्म की रिलीज के बाद भी गाने को लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजरों ने आपत्ति जताई।
इस पर आईएसपीआर के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, यह गाना फिल्म में एक भारतीय लड़की पर फिल्माया गया और उसकी भूमिका के हिसाब से है। आप इसका संदर्भ जानने के लिए फिल्म देख सकते हैं।
गफूर के इस ट्वीट पर यूजर ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा कि किसी महिला को इस तरह से एक सेक्सिस्ट और एक उत्पाद के रूप में अश्लील बोलों के साथ सिर्फ इसलिए कैसे पेश किया जा सकता है कि वह किसी और देश की है।
एक महिला यूजर ने लिखा, यह निहायत सेक्सिस्ट बात है जो पूरी तरह से एक महिला को उत्पाद बना दे रही है। पाकिस्तानी शुचिता को बनाए रखने के नाम पर यह कहना कि यह एक भारतीय लड़की है, इस बात को और भी बुरा बना रहा है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान रेल हादसा : प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, शॉर्ट सर्किट से लगी आग
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्विटर ने पॉलिटिकल एड पर लगाया बैन, CEO डोर्सी बोले-पॉलिटिक्स में इससे बड़ा जोखिम
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान: कराची-रावलपिंडी तेजग्राम एक्सप्रेस में बड़ा धमाका, 75 लोगों की मौत, कई घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: आजादी मार्च के मद्देनजर इस्लामाबाद में सेना तैनात